इंडो जर्मन टूल रूम में इंजीनियर के 3 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IGTR Engineer recruitment 2018, इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद ने इंजीनियर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (6 मई) आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद में रिक्त पदाें का विवरण :
इंजीनियर्स (प्रोडक्शन/पीपीसी)- 2 पद
इंजीनियर (सी एंड एम)- 1 पद

 

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
इंजीनियर्स (प्रोडक्शन/पीपीसी)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन से टूल्स एंड डाई मेकिंग/मेकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।
इंजीनियर (सी एंड एम)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन से मेकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/टूल्स एंड डाई मेकिंग/ में डिग्री होना आवश्यक है।

अनुभव:
डिग्री होल्डर के लिए शून्य एवं डिप्लोमा होल्डर्स के लिए 3 वर्ष. टूल रूम/इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज से डिजाईन/प्रोडक्शन/मार्केटिंग में प्रैक्टिकल एक्सपेरिएंस होना आवश्यक।

आयु सीमा:
30 वर्ष

 

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (6 मई) अपना आवेदन मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडो जर्मन टूल रूम, पी-31, मिड्क. इंडस्ट्रियल एरिया, चिकलथाना, औरंगाबाद 431 006 (महाराष्ट्र) के पते पर भेज सकते हैं।

 

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (6 मई)

 

indo german tool room ( IGTR) , aurangabad Engineer recruitment notification 2018:

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR), औरंगाबाद ने इंजीनियर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इंडो जर्मन टूल रूम (IGTR) का परिचयः

भारत सरकार ने देश में उद्योग के विकास के लिए सही प्रोत्साहन प्रदान करने के अपने प्रयास में विशेष रूप से एमएसएमई की मदद करने के उद्देश्य से इंडो जर्मन टूल रूम, औरंगाबाद की स्थापना की है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.