Join Indian army - शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के 34 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Army Dental corps recruitment 2018, डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के 34 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 31 मई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करेें।

Army Dental corps में रिक्त पदाें का विवरणः

 

• शॉर्ट सर्विस कमिश्नर ऑफिसर - 34 पद

 

Army Dental corps में शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार भारतीय चिकित्सकीय परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से बीडीएस / एमडीएस (अंतिम वर्ष बीडीएस में न्यूनतम 55% अंकों के साथ) पास होना चाहिए।

 

आयु सीमा ः

45 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिला के लिए आयु छूट)

 

Army Dental corps में शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 31 मई 2018 तक या उससे पहले आर्मी डेंटल कोर के लिए आवेदन भेज सकते हैं।

 

Army Dental corps में शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2018

 

Army Dental corps recruitment notification 2018:

डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमिश्न ऑफिसर के 34 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

आर्मी डेंटल कोर का परिचयः

आर्मी डेंटल कोर, आर्मी मेडिकल कोर की भगिनी शाखा है। मेडिकल कोर के प्रधान को कर्नल की पदवी मिली रहती है और वह दंतसेवाओं का उपनिदेशक (डेप्युटी डाइरेक्टर) भी कहलाता है। नाविक और वायुसेनाओं में पृथक् दंतविभाग होते हैं। दंतचिकित्सा की विविध शाखाओं के लिये पाँच विशेषज्ञ होते हैं। दंतयांत्रिक और दंतरक्षकों के प्रशिक्षण के लिये आम्र्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज, पूना, में पढ़ाई होती है। भर्ती पहले अल्प काल के कमीशन के लिये होती है। इनमें से कुछ चुने हुए अभ्यर्थियों को स्थायी कमीशन दिया जाता है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.