NHM recruitment - मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य 12 पदों पर भर्ती , करें आवेदन
NHM Medical officer recruitment 2018, नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद ने मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद में रिक्त पदाें का विवरणः
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद)- जल्द जारी होगा।
मेडिकल ऑफिसर (होमियोपैथी)- 3 पद
PRO कम LO- 1 पद
स्टाफ नर्स- जल्द जारी होगा।
सेकेंडरी लेवल पल्लीएटीव नर्स- 2 पद
फार्माशिस्ट- जल्द जारी होगा।
लेबोरेटरी टेक्नीशियन- जल्द जारी होगा।
फिजियोथेरेपिस्ट- 4 पद
डिस्ट्रिक्ट वीबीडी कंसल्टेंट- 1 पद
क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट- 2 पद
जूनियर पब्लिक हेल्थ नर्स- जल्द जारी होगा।
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) बीएएमएस डिग्री।
मेडिकल ऑफिसर (होमियोपैथी)- बीएचएमएस डिग्री।
स्टाफ नर्स- बीएससी नर्सिंग।
फार्माशिस्ट- डी फार्मा या बी फार्मा।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा:
40 वर्ष
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 10 मई 2018 तक अपना आवेदन डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर ऑफिस, नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), गोव्ट नर्सिंग स्कूल के नजदीक, कोर्ट रोड, होसदुर्ग, कासरगोड, कन्हंगद- 671315 के पते पर भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- DPMSU-KSGD/1753/OS/2018
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मई 2018, शाम 5 बजे तक
NHM Medical officer recruitment notification 2018:
नेशनल हेल्थ मिशन (आरोग्यकेरलम), कन्हंगद ने मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य 12 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य सरकारों को लचीला वित्त पोषण उपलब्ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.