इस संस्थान ने निकालीं प्रोफेशर के 74 पदों के लिए भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

एम्स भुवनेश्वर ने प्रोफेशर के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। एम्स ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ये इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। एम्स ने प्रोफेशर के विभिन्न पदों के 74 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून तक आवेदन अवश्य कर दें।
इन पदों पर होगी भर्तियां
प्रोफेसर
एडिशनल प्रोफेसर
असिस्टेंट प्रोफेसर
एसोसिएट प्रोफेसर
पदों की संख्या-
कुल 74 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता
एम्स के इन सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली हो। इन सबके अलावा टीचिंग/ रिसर्च में 14 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। वहीं एडिशनल प्रोफेसर के लिए 10 साल, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 6 साल और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 3 साल का अनुभव होना भी अनिर्वाय है।
इन सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है।
प्रोफेसर के पद के लिए 2,20,000 रुपये पे किए जाएंगे।
एडिशनल प्रोफेसर के पदों के लिए 2,00,000 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अभी वेतनमान तय नहीं किया गया है।
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1,88,000 रुपये सैलरी है।
इन पदों पर चुनाव प्रक्रिया-
इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून 2018 निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 67 साल से अधिक नही होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbhubaneswar.edu. in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.