ईशा अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट में बंपर भर्तियां, 80000 युवाओं को मिलेगी जॉब
भारत के सबसे धनी बिजनेसमेन Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी Isha Ambani की जल्द ही शादी Anand Piramal के साथ होने जा रही है। अंबानी परिवार में ईशा एक ऐसी शख्स हैं जिनका ड्रीम प्रोजेक्ट Jio है। ईशा अंबानी Reliance Jio Infocomm और Reliance Retail में Director है। उनकी शादी के साथ एक और खुशखबरी यह है कि रिलायंस जिओ इस वित्तवर्ष में 75,000 से 80,000 युवाओं को जॉब देने जा रही है। इस बारे में कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय जोग ने कहा है की रिलायंस जिओ की ओर बड़ी भर्ती की जाएगी जिसमें हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी।
23 October 1991 को जन्मी 26 वर्षीय ईशा अंबानी अपनी फैमिली के साथ Antilia, Mumbai, Maharashtra, India में रहती हैं। उन्होंने अपनी अमरीका की Yale University
से Psychology और South Asian studies में ग्रेजुएशन किया है। Mukesh Ambani और Nita Ambani की बेटी ईशा के दो भाई Akash Ambani और Anant Ambani भी हैं जो उनके साथ इस बिजनेस में सक्रिय हैं।
75,000 से 80,000 कर्मचारियों होगी की भर्ती
कंपनी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में की जाने वाली भर्तियों के बारे में जोग ने कहा कि इस समय कंपनी में लगभग 1,57,000 कर्मचारी मौजूद हैं, लेकिन इस वित्त वर्ष में 75,000 से 80,000 लोग और भर्ती किए जाएंगे जिससे भारी संख्या में सृजन होगा।
नौकरी का स्थायीत्व
रिलायंस जिओ कंपनी में नौकरी छोड़कर जाने की दर के बारे में जोग ने कहा है की निर्माण स्थलो से जुड़े बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में यह लगभग 32 प्रतिशत है। लेकिन इसको मुख्यालय के स्तर पर देखा जाये तो यह मात्र 2 फीसदी तक है। इसमें कुल मिलाकर औसत देखा जाए तो यह 18 प्रतिशत ही रह जाता है। ऐसे में रिलायंस जिओ में नौकरी करने का स्थायीत्व ज्यादा है।
6000 कालेजों के साथ भागीदारी
जोग ने यह भी कहा कि रिलायंस जिओ की लगभग 6,000 कालेजों के साथ भागीदारी है। इसके अलावा कंपनी सोशल मीडिया मंचों के जरिए भी नियुक्तियां करेगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ आधार पर नियुक्तियों का हिस्सा करीब 60 से 70 प्रतिशत तक है। इस मामले में कालेज से नाम आना और कर्मचारियों के जरिये नाम भेजा जाना नियुक्ति में योगदान करने वाले दो प्रमुख स्रोत हैं।
1.2 फीसदी बढ़ा जिओ का मुनाफा
जिओ रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी है जो इस सेक्टर के बाकी दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रही है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही जियो के भी नतीजे जारी किए गए। चौथी तिमाही में जियो का मुनाफा बढ़कर 510 करोड़ रुपए हो गया जो तीसरी तिमाही में 504 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो पहली बार मुनाफे में आई थी और अब लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफे में रही है। 31 मार्च तक कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या करीब 19 करोड़ पहुंच चुकी है। जनवरी से मार्च के दौरान जिओ के मोबाइल उपभोक्ताओं ने 506 करोड़ जीबी डेटा यूज किया है और 37,218 करोड़ मिनट फोन पर बातचीत की।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.