Atithi shikshak bharti 2018 - अतिथि शिक्षक के 4257 पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

Atithi shikshak bharti 2018, बिहार सरकार ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के 4257 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या उम्मीदवार द्वारा जमा कराया जा सकता है।

Atithi shikshak bihar, बिहार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के पदों का विवरणः

अतिथि शिक्षक, कुल पदः 4257

 

Bihar Guest Teacher विषयवार रिक्तियों का विवरण:

अंग्रेजी - 1051
गणित - 791
भौतिकी - 1024
रसायन शास्त्र - 974
प्राणी शास्त्र - 137
वनस्पति शास्त्र - 290

 

bihar guest teacher vacancy 2018

 

Guest teacher जिलेवार रिक्तियों का विवरण:

पूर्वी चम्पारण, कुल पदः 307

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://eastchamparan.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
मंगल सेमिनरी उच्च विद्यालय, मोतिहारी

 


किशनगंज, कुल पदः 152

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://kishanganj.bih.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
प्लस .2 बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया, किशनगंज

 


अरवल, कुल पदः 224

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://arwal.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अरवल

 

कैमूर, कुल पदः 140
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://kaimur.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, कैमूर

 

लखीयराय, कुल पदः 198
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://lakhisarai.nic.in/, अन्य नाेटिस

यहां जमा करें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, लखीसराय


नवादा, कुल पदः 292
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://nawada.bih.nic.in/

यहां जमा करें आवेदनः
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा

 


समस्तीपुर, कुल पदः 214
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- http://samastipur.bih.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा भवन (प्रथम तल)
काशीपुर, समस्तीपुर, पिन, 848101


सारण, कुल पदः 291
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://saran.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय, आरमएएसए, सारण

 

शेखपुरा, कुल पदः 92
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://sheikhpura.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, शेखपुरा

 

दरभंगा, कुल पदः 307

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://darbhanga.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा


भोजपुर, कुल पदः 299

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://bhojpur.bih.nic.in

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भोजपुर, आरा


औरंगाबाद, कुल पदः 315

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः-https://aurangabad.bih.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, औरंगाबाद


शिवहर, कुल पदः 23
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः-http://sheohar.bih.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, शिवहर


जहानाबाद, कुल पदः 211
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://jehanabad.nic.in

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जहानाबाद


मुजफ्फरपुर, कुल पदः 154
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://muzaffarpur.nic.in

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
शाखा गोबरसही, मुजफ्फरपुर


गया, कुल पदः 514

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः-https://gaya.nic.in

यहां भेजें आवेदनः
शिक्षा भवन, आईएमए हॉल के बगल में
बिसार तालाब रोड, गया


बक्सर, कुल पदः 180
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः-https://buxar.nic.in

यहां भेजें आवेदनः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर, स्टेशन रोड, बक्सर


पश्चिम चम्पारण, कुल पदः 205
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंः- https://westchamparan.nic.in/

यहां भेजें आवेदनः
जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया


योग्यता:
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बी.एड होना चाहिए।
एसटीईटी के प्रश्न पत्र 2 में पास होना चाहिए।
बीटेक/एमटेक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रियाः
चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मेधा सूची के आधार पर होगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की योग्यता के साथ एसटीईटी के प्रश्न पत्र 2 में पास करने वाले उम्मीदवार को मेधा सूची में प्रथम वरीयता मिलेगी।
प्लस 2 स्तरीय सेवा निवृत्त शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो, उन्हें दूसरी वरीयता मिलेगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को तृतीय वरीयता मिलेगी।
उपरोक्त श्रेणी में उम्मीदवार नहीं मिलने पर गणित, भौतिक और रसायन शास्त्र के लिए बीटेक/एमटेक के साथ बी.एड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को मेधा सूची में शामिल किया जाएगा।

वेतनमानः चयनित अतिथि शिक्षक को 1000 रुपये प्रति कार्य दिवस की दर से अधिकतम 25,000 रुपये मिलेंगा।

आयु सीमाः
न्यूनतम 21 और अधिकतम 65 वर्ष।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी।

 

आवेदन प्रक्रियाः
सबसे पहले संबंधित जिले की वेबसाइट पर क्लिक करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन के तहत नोटिस फॉर गेस्ट टीचर लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर भर्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए उम्मीदवार अपनी योग्यता जांच लें।
विज्ञापन में ही आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया गया है।
उम्मीदवार दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर उसे भरें।
आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज और रंगीन फोटो भी लगानी है।
सभी दस्तावेज उम्मीदवार द्वारा स्वहस्ताक्षरित होना चाहिए।
आवेदन पत्र भरने के बाद इसे डाक से हाथों-हाथ संबंधित पते पर भेज दें।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिक या समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र लगाएं जिसपर जन्म तिथि अंकित हो।
शैक्षणिक योग्यता के जरूरी प्रमाण पत्र के साथ अंक पत्र भी जरूर लगाएं।
योग्यता समान होने पर ज्यादा अंक मेधा सूची में चयन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
हाल का खिचाया दो रंगीन फोटो और पता लिखा दो लिफाफा भी आवेदन पत्र के साथ भेजना है।
आवेदन पत्र के साथ भेजे जाने वाले दोनों लिफाफे पर 40-40 रुपये का डाक टिकट लगा होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथिः
- आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथिः 4 जून 2018
- मेधा सूची का प्रकाशनः 9 जून 2018
- चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सत्यापन एवं विकल्प प्रदान करनाः 10 से 13 जून 2018
- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की सेवा विद्यालयों को उपलब्ध करानाः 15 जून 2018

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.