इंडियन एकेडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स ने निकाली कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

आईएएचई यानि के इंडियन एकेडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स ने कई पदों के लिए आवेदन पक्ष मांगे हैं। आईएएचई विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के लिए ‌आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन ऑफ लाइन माध्यम से करना है व डाक द्वारा बताए गए पते पर भेजना है। इन भर्तियों के जरिए स्टेनोग्राफर और ऑफिस असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है।


स्टेनोग्राफर (राजभाषा) ग्रेड-डी के लिए 01 पद रिक्त है।

इसके लिए योग्यता 12वीं या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्पीड हिन्दी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

इस पद के लिए वेतनमान 2 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900 रुपये) का लेवल तय किया गया है।

स्टेनोग्राफर, ग्रेड-डी के लिए कुल 02 पद हैं।

इसके लिए योग्यता ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्पीड अंग्रेजी में 30 और हिन्दी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। सेक्रेटेरियल असिस्टेंस का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

इसके लिए वेतनमान का लेवल 4 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 2,400 रुपये) तय किया गया है।

ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स), ग्रेड-डी के 02 पद खाली हैं।

इन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएट होने के साथ काउंट्स, बजट, कैश की जानकारी के साथ कंप्यूटर पर काम करने आना चाहिए। इसके अलावा अकाउंटिंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

इसके लिए वेतनमान लेवल 4 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 2,400 रुपये) है।

स्टेनोग्राफर के 02 पद रिक्त हैं।

इसके लिए योग्यता 12वीं या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्पीड अंग्रेजी में 30 और हिन्दी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

इसके लिए वेतनमान का लेवल 2 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900 रुपये) है।

मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 02 पद खाली है।

इसके 12वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

पे स्केल 2 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900 रुपये) है।

ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), ग्रेड-डी के 02 पद हैं।

ग्रेजुएट होने के साथ आईटी या कंप्यूटर साइंस में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

4 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 2,400 रुपये) वेतनमान का लेवल रहेगा।

कार ड्राइवर का 01 पद खाली है।

सेकेंडरी स्कूल पास होने के साथ लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही ड्राइविंग का तीन का साल अनुभव होना चाहिए।

इसके लिए पे लेवल 2 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900 रुपये)

लैब असिस्टेंट के 02 पद खाली हैं।

इसके लिए योग्यता सिविल में आईटीआई पास होना चाहिए।

वेतनमान का लेवल 2 (5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,900 रुपये)

इन सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी।

इन पदों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क समान्य के लिए 100 रुपये होगा। एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये करना है जो इंडियन एकेडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स के नाम से नोएडा में भुगतेय होना होना चाहिए।

सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.iahe.org.in पर लॉग इन करके आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं। साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर भर लें। भरा हुआ आवेदन पत्र बैंक ड्राफ्ट और जरूरी दस्तावेज की कॉपी के साथ संस्थान के पते पर भेज दें। आवेदन के लिफाफे पर आवेदित पद का नाम जरूर लिखें।

आवेदन भेजन का पता:

डायरेक्टर, इंडियन एकेडमी ऑफ हाईवे इंजीनियर्स

ए-5, इंस्टीट्यूटनल एरिया

सेक्टर, 62, नोएडा, 201301

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.