इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट बनने का मौका, जल्दी करें आवेदन

अगर आप भी टेक्स विभाग में काम करने की चाह रखते हैं तो तमिलनाडु आयकर विभाग आपको को मौका दे रहा है। तमिलनाडु आयकर विभाग ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 32 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग ये भर्तियां टैक्स असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और एमटीएस (मल्टी टासकिंग स्टाफ) के रिक्त पदों पर करेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जून 2018 है। ये सभी पद खेल कोटे के तहत भरे जाएंगे।

पद व संख्या-

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद - 7

टैक्स असिस्टेंट पद -11

एमटीएस पद – 14

ज्यादा जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें...

वेतनमान -

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर -

9300-34800 + Grade pay 4600 (PB -2)

टैक्स असिस्टेंट

5200- 20200 + Grade pay 2400 (PB-1)

एमटीएस

5200-20200 + Grade pay 1800 (PB-1)

एेसे करें आवेदन -

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इंकम टेक्स विभाग का आधिकारित वेब साइट https://www.tnincometax.gov.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता -

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लिया होना चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें...

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में होने वाले प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.