कलेक्टरेट, नबरंगपुर ने जूनियर टीचर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

कलेक्टरेट, नबरंगपुर ने जूनियर टीचर के रिक्त 27 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन इस माह 31 मई तक कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
पद का नाम: जूनियर टीचर
रिक्त पदों की संख्या: 27
आवेदन करने की आखरी तारीख: 31 मई 2018
पदों का विवरण
1. +2 Science CT- 03
2. +2 Arts/Commerce CT-01
3. BSC BED- 13 (PH-01)
4. BA BED- 06 (PH-01)
5. BA BED Language-02
Total Post- 27
जूनियर टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यताः
+2 Science CT/+2 Arts/Commerce: उम्मीदवार Higher Secondary क्लाॅस में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। साथ ही उसके पास 2 साल का Elementary Education (CT) में डिप्लोमा किया हुआ हो। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना को देखें।
जूनियर टीचर के लिए आयु सीमाः जूनियर टीचर के पद के लिए आवेदन करना वाला उम्मीदवार 01.01.2018 के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष का होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार किए गए आवेदन को जरूरी दस्तावेजों के साथ
31 मई 2018 तक डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिस, नबरंगपुर पते पर भेज सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.