Constable Bharti - 12वीं पास युवाआें के लिए सिपाही व फायरमैन के 11,865 पदों पर सीधी भर्ती, करें आवेदन

Bihar police constable recruitment 2018, बिहार पुलिस ने सिपाही व फायरमैन के 11,865 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

Bihar police constable vacancy 2018

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये नियुक्तियां बिहार सैन्य पुलिस/ विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी/ बिहार राज्य आैद्यौगिक सुरक्षा वाहिनी एवं पुलिस की अन्य इकार्इयों में की जाएंगी।

 

Bihar constable bharti 2018, बिहार पुलिस में रिक्त पदों का विवरणः
कुल - 11865 पद


कांस्टेबल- 9900 पद
फायरमैन - 1965 पद

वेतनमानः रूपए 5200—20200, ग्रेड पे—रूपए 2000/—

 

सिपाही व अग्निक के पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
दिनांक 01/01/2018 को इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य ( अंग्रेजी रहित ) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता।

 

आयु सीमाः
- सामान्य वर्ग- 18 से 25 साल।
- पिछडा वर्ग एवं अत्यंत पिछडा वर्ग के पुरूषों के लिए 18 से 27 साल
- पिछडा वर्ग एवं अत्यंत पिछडा वर्ग की महिलाअों के लिए 18 से 28 साल
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआें के लिए 18 से 30 साल
- गृह रक्षकों से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए सभी कोटि/आरक्षण कोटि के गृह रक्षकों बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामंकित को निर्धारित अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी।

 

Bihar police constable, Fireman चयन प्रक्रियाः
लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

कैसें करें आवेदनः
सिपाही एवं अग्निक ( Fireman ) के पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा। दिनांक 28/05/2018 से आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अाॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट - www.csbc.bih.nic.in पर विस्तार से बताया गया है। सभी उम्मीदवार को निर्धारित मूल्य पर आॅनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा। आवेदन - पत्र का मूल्य आॅनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।

 

आवेदन शुल्कः

- सामान्य, अत्यन्त पिछडा वर्ग, पिछडा वर्ग के उम्मीदवाराें के लिए 450/— रूपए।

- अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 112/— रूपए।

 

Bihar police constable recruitment notification 2018:

बिहार पुलिस ने सिपाही व फायरमैन के 11,865 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.