Hartron में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन
Hartron Recruitment 2018, हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड ने सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के 54 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 7 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट -2 पद
सिस्टम एनालिस्ट -15 पद
सिस्टम एनालिस्ट (नेटवर्किंग)- 5 पद
सीनियर प्रोग्रामर (.नेट) -15 पद
नेटवर्किंग इंजीनियर -12 पद
वेब डिजाइनर -5 पद
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड,
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव:
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने लिए याेग्यता संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 7 मई 2018 तक इस पते पर भेजें - हॉर्ट्रान भवनस बे-संख्या 73-76, सेक्टर-2, पंचकूला.
अधिसूचना विवरणः विज्ञापन संख्या: एचआइएल/डीईपी/एसएसए/एसए/एनई/एस.पीआरजी/डब्ल्यू.डी./2018-19/01
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के रिक्त पदाें पर अावेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मई 2018
Hartron Recruitment notification 2018:
हॉर्ट्रान इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड में सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर एवं अन्य के 54 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Hartron का परिचयः
हार्ट्रोन सूचना प्राेद्याेगिकी काे सुनिश्चित करने के लिए सही उपकरण, सही तकनीक और सही पद्धतियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हरियाणा के आम लाेगाें का सूचना आैर प्राेद्याेगिकी का लाभ पहुंच सके।
यह निगम सूचना प्रौद्योगिकी में अग्रणी रहा है और इसके क्रेडिट के लिए कई प्रतिष्ठित परियोजनाएं हैं। हार्ट्रॉन पहला संगठन था जिसने भारत में मतदाता पहचान पत्र परियोजना का पूरा किया। पहचान पत्र परियोजना, भारत में सबसे बड़ा डेटाबेस अनुप्रयोग था, जिसमें मतदाताओं के विवरण उनकी तस्वीरों के साथ बनाए रखा जाना था। इस परियोजना को भारत में 98% की उच्चतम सटीकता के साथ निष्पादित किया गया था, जो एक रिकॉर्ड है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.