IIT Kanpur ने निकालीं 76 पदों भर्तियां, 26 जून तक करें आवेदन

IIT Kanpur - Indian institute of technology कानपुर ने विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आईआईटी कानपुर ने 76 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट19 जून है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 26 जून तक आवेदन की एक हार्ड कॉपी आईआईटी कानपुर के पते पर भेजनी होगी।

सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 01 पद है

पद के लिए योग्यता कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी या यूजी हो। बड़े संस्थान में काम का अनुभव, कम्प्यूटर की नॉलेज होना चाहिए। भारतीय सेना के किसी अंग से रिटायर्ड कमीशंड ऑफिसर हो, आठ साल तक सेवारत केन्द्रीय सुरक्षा बल में इन्सपेक्टर रैंक का अधिकारी हो, अथवा डीएसपी/असिस्टेंट कमांडेंट या समकक्ष अधिकारी जिसने पांच साल की सेवा पूरी को हो, एेसे लोगों को वरीयता दी जाएगी।

केवल इंटरव्यू के जरिये चयन होगा।

वेतनमान - 56100-177500

आयुसीमा - 45 वर्ष।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए कुल 04 पद हैं

इसके लिए योग्यता किसी भी विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी और पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

वेतनमान - 56100-177500

आयुसीमा - 45 वर्ष।

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 04 पद खाली हैं

फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री के साथ एनआईएस पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा और कोचिंग में चार साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान - 35,400-1,12400

उम्र सीमा - 35 वर्ष।

जूनियर सुपरीटेंडेंट के 05 पद खाली हैं

इन पदों के लिए योग्यता किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ पांच साल का अनुभव हो या बैचलर डिग्री के साथ सात साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान - 35,400-1,12400

उम्र सीमा - 35 वर्ष।

स्टूडेंड काउंसिलर के 03 पर रिक्त हैं।

इसके लिए साइकोलॉजी में पीएचडी और दो साल का अनुभव होना चाहिए।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

वेतनमान - 56100-177500

आयुसीमा - 45 वर्ष।

असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) का 01 पद खाली है

इसके लिए सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर या कन्सट्रक्शन मैनेजमेंट में पीजी हो, इसके साथ ही तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

वेतनमान - 56100-177500

आयुसीमा - 45 वर्ष।

जूनियर इंजीनियर का 01 पद खाली है

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में यूजी के साथ एक साल का अनुभव, अथवा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान - 35,400-1,12400

उम्र सीमा - 35 वर्ष।

जूनियर असिस्टेंट के 21 पद खाली हैं

किसी भी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए।

चयन - लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के साथ अन्य परीक्षा भी ली जा सकती है।

वेतनमान - 21,700-69,100

आयु सीमा - 30 वर्ष।

जूनियर टेक्निशियन के 37 पद खाली हैं

संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अथवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

चयन - लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के साथ अन्य परीक्षा भी ली जा सकती है।

वेतनमान 21,700-69,100।

आयु सीमा - 30 वर्ष।

आवेदन शुल्क -

असिस्टेंट रजिस्ट्रार,असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर, स्टुडेंड काउंसिलर और सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा।

जूनियर टेक्निशियन,जूनियर असिस्टेंट,फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर,जूनियर इंजीनियर और जूनियर सुपरीटेंडेंट पद के लिए 250 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

 

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने का पता -

ज्वाइंट रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट सेक्शन, कमरा नंबर 244

सेकेंड फ्लोर (फैकेल्टी बिल्डिंग) आईआईटी, कानपुर,

पिन 208016, उत्तर प्रदेश

वेबसाइट: https://www.iitk.ac.in/

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.