ISRO में निकली टेक्नीशियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। ISRO टेक्नीशियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसरों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित जानकारियां
पद का नाम: टेक्नीशियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर
रिक्त पदों की कुल संख्या: 07
Technician-B (Civil), रिक्त पद: 03
Technician-B (Electrical), रिक्त पद: 01
Junior Hindi Translator, रिक्त पद: 03
शैक्षणिक योग्यता:
टेक्नीशियन के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उसके पास ITI/ NTC/ NAC कोर्सेज का सर्टिफिकेट भी हो।
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री का होना जरूरी है।
आयु सीमा: इन दोनों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 13 जून 2018
चयन प्रोसेस: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार इसरो की आॅफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर 13 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना को देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
इसरो का परिचय: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन , (इसरो) भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय बेंगलुरू कर्नाटक में है। संस्थान में लगभग सत्रह हजार कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष संबधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है। इसरो के वर्तमान निदेशक ए एस किरण कुमार हैं। आज भारत न सिर्फ अपने अंतरिक्ष संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है बल्कि दुनिया के बहुत से देशों को अपनी अंतरिक्ष क्षमता से व्यापारिक और अन्य स्तरों पर सहयोग कर रहा है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.