MPPSC के उच्च शिक्षा विभाग में निकली असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 29 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। आयोग की ओर से असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 29 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है। इन पदों पर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस माह 10 मई से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 9 जून आवेदन भर सकेंगे।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारियां:-
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 10 मई 2018
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जून 2018
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए आॅनलाइन एग्जाम की डेट: 15 जुलाई 2018 (यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर,जबलपुर, सागर और सतना स्थित आॅनलाइन केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 23 जून 2018 से जारी कर दिए जाएंगे जो कि 13 जुलाई 2018 तक उपलब्ध होंगे)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रिक्त पदों की संख्या: 29
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या उसके समकक्ष की डिग्री होना आवश्यक।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 01 जनवरी 2019 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन इस तिथि के अनुसार उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए चयन प्रोसेसः
- इस भर्ती के लिए प्रथम चरण में दो प्रश्नपत्रों की आॅनलाइन एग्जाॅम का आयोजन किया जाएगा।
- आॅनलाइन परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्राें में आए प्राप्तां? योग योग के गुणानुक्रम के आधार पर रिक्त पदों के 3 गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लेकिन इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थी के दोनों पेपरों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक आना जरूरी है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) तथा निःशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को अंको में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- इन पदों पर अभ्यर्थी का अंतिम चयन आॅनलाइन परीक्षा आैर साक्षात्कार में प्राप्त अंको के योग के श्रेणीवार गुणानुक्रम के आधार पर होगा।
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in, www.mppsc.nic.in और www.mppsc.com पर जाकर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.