NHRIMH में कंसल्टेंट समेत विभिन्न 14 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नेशनल होम्योपैथी रिसर्च इंस्टीट्यूट इन मेंटल हेल्थ (NHRIMH) ने कंसल्टेंट समेत कई अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। NHRIMH ने कुल 14 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 05 मई 2018 है।
रिक्त पदों का विवरण
कंसल्टेंट (साइकाइट्रिस्ट), पद : 01
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त साइकाइट्री में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य। इसके साथ ही उसे किसी होम्योपैथी कॉलेज में टीचिंग का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 90,000 रुपए प्रतिमाह
पैथोलॉजिस्ट, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता : आवेदन करने वाला अभ्यर्थी पैथोलॉजी में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट हो।
वेतनमान : 70,000 रुपए प्रतिमाह
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता : साइकोलॉजी में M.sc के साथ क्लीनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी होना अनिवार्य।
वेतनमान : 50,000 रुपए प्रतिमाह
लाइब्रेरियन, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 25,000 रुपए प्रतिमाह
सीनियर कंस्लटेंट/स्पेशलिस्ट, पद : 07
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार संबंधित विषेषज्ञता में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री हो।
वेतनमान : प्रति विजिट पर 5000 रुपए के साथ TA दिया जाएगा।
ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विशेषज्ञता में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान : प्रति विजिट पर 3000 रुपए के साथ TA दिया जाएगा।
डेंटल सर्जन, पद : 01
शैक्षणिक योग्यता : डेंटल सर्जरी में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया अथवा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक।
वेतनमान : प्रति विजिट पर 3000 रुपए TA दिया जाएगा।
आयुसीमा: उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो।
डाइटीशियन, पद : 01
योग्यता : उम्मीदवार को संबंधित विषेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होने के साथ किसी अस्पताल में डाइटीशियन के तौर पर कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक।
वेतनमान : प्रति विजिट पर 2500 रुपए के साथ टीए दिया जाएगा।
आयुसीमा : अधिकतम 60 वर्ष।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क देने की आवश्कयता नहीं है।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन पत्र भेजने का पता: दि प्रिंसिपल, नेशनल होम्योपैथी रिसर्च इंस्टीट्यूट इन मेंटल हेल्थ (एनएचआरआईएमएच),साचीवोथामापुरम, कुरिचि, कोट्टायम-686532 (केरल)
आवेदन प्रोसेस: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.ccrhindia.nic.in पर लॉगइन कर सकते है। साइट के होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट बॉक्स पर क्लिक करें। क्लिक करने पर नया वेबपेज ओपन होगा। इस पर वैकेंसी लिंक को क्लिक करें। इसके बाद एक नए पेज पर Recruitment of Faculty at NHRIMH, Kottayam लिंक को क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा, जिसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.