NTPC Recruitment - डिप्लोमा ट्रेनी के 150 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NTPC Diploma Trainee recruitment 2018, एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनियों बीआरबीसीएल / केआरयूएनएल और एनपीजीसीएल में डिप्लोमा ट्रेनी के रिक्त 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 16 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

 

NTPC में रिक्त पदाें का विवरणः

डिप्लोमा ट्रेनी -150

बीआरबीसीएल

• मेकेनिकल -18

• इलेक्ट्रिकल -19

• सी और आई-8

• सिविल -5

केआरयूएनएल

• मेकेनिकल -18

• इलेक्ट्रिकल -16

• सी और आई -12

• सिविल -4

एनपीजीसीएल

• मेकेनिकल -20

• इलेक्ट्रिकल -20

• सी और आई -10

बीआरबीसीएल / केआरयूएनएल और एनपीजीसीएल में डिप्लोमा ट्रेनी के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

 

बीआरबीसीएल / केआरयूएनएल और एनपीजीसीएल में डिप्लोमा ट्रेनी के रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 मई 2018 तक कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरणः

विज्ञापन संख्या: 02/2018 / बीआरबीसीएल / केबीयूएनएल / एनपीजीसीएल

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 मई 2018

NTPC Diploma Trainee recruitment notification 2018:

एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनियों बीआरबीसीएल / केआरयूएनएल और एनपीजीसीएल में डिप्लोमा ट्रेनी के रिक्त 150 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

NTPC का परिचयः

एनटीपीसी लिमिटेड (पूर्व नाम - राष्ट्रीय तापविद्युत निगम) भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी है। सन् 2016 में के लिए विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में एनटीपीसी का 400 वां स्‍थान है। मई, 2010 को एनटीपीसी यह प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली सम्मानित चार कंपनियों में से, एक महारत्न कंपनी बन गई। यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है जो मुम्बई स्टॉक विनिमय (Bombay Stock Exchange) में पंजीकृत है। इसमें वर्तमान में भारत सरकार का हिस्सा 89.5% है। इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को हुई थी।

कंपनी की कुल संस्‍थापित क्षमता 50,750 मेगावॉट (संयुक्‍त उद्यम सहित) है जिसमें पूरे भारत में स्थित 19 कोयला आधारित और 7 गैस आधारित स्‍टेशन शामिल हैं। संयुक्‍त उद्यम के तहत 9 स्‍टेशन कोयला आधारित हैं तथा 11 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं भी हैं। कंपनी ने वर्ष 2032 तक 1,28,000 मेगावाट की स्थापित विद्युत् क्षमता पैदा करने का लक्ष्य रखा है। इस क्षमता में विविध मिश्रित ईंधन होंगे जिसमे 56% कोयला, 16% गैस, 11% परमाणु ऊर्जा, और हाइड्रो सहित 17% नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत होंगे। वर्ष 2032 तक, गैर जीवाश्म ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता एनटीपीसी की पोर्टफोलियो का लगभग 30% होगी।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.