RPF एवं RPSF (रेलवे) कांस्टेबल भर्ती 2018 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ

हाल ही में रेलवे ने 90 हजार रिक्तयों के आवेदन मांगे थे। इन रिक्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए थे। अब रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्ष विशेष बल (RPSF) में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत करीब 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें उप निरीक्षक (SI) के पद भी शामिल है। भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 जून 2018 से आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है। ध्यान रहे इसके आवेदन आॅनलाइन ही भरे जाएंगे। सभी पदों पर महिला उम्मीदवार को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

कहां पर कर सकेंगे आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल http://constable.rpfonlinereg.org/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 01 जून 2018
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख: 30 जून 2018

शैक्षणिक योग्यता: RPF और RPSF पद के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान: सैलेरी पे बैंड 5,200 रुपए से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 2000 रुपए के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों को सबसे पहले रिटर्न एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी। रिटर्न एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान में RRB Ajmer RPF/RPSF 2018 के द्वारा आवेदन पत्र भरे जायेंगे।

 

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.