UPPSC - Homoeopathic Medical officer के 494 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

UPPSC Homoeopathic Medical officer recruitment 2018, उत्तर प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ( UPPSC ) ने होम्योपैथिक अस्पताल में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 494 रिक्त पदाें पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

UPPSC होम्योपैथिक अस्पताल में रिक्त पदाें का विवरणः

होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी - 494 पद


वेतनमान - रूपए 56100-177500 / -

आवश्यक योग्यताः
आवश्यक :-( 1) होम्योपैथी में किसी भी मान्यता प्राप्त डिग्री जिसके पाठ्य विवरण या पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन की अवधि 5 साल से कम नहीं हाे या होम्योपैथी में डिप्लोमा जिसके पाठ्य विवरण या पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन की अवधि 4 साल से कम नहीं हाे
(2) आवेदक को होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल, उत्तर प्रदेश में विधिवत पंजीकृत होना चाहिए।

याेग्यता एवं वरीयता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा - न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 40 साल (नियमों के अनुसार उम्र में छूट)।

 


आवेदन शुल्क:
1- अनारक्षित - परीक्षा शुल्क रुपये 80 / - + ऑनलाइन
(सामान्य) प्रसंस्करण शुल्क रु। 25 / - कुल =
105 / -

2- अन्य पिछड़ा - परीक्षा शुल्क रुपये 80 / - + ऑनलाइन
कक्षा प्रसंस्करण शुल्क रु .25 / - कुल =
105 / -

3- अनुसूचित - परीक्षा शुल्क रुपये 40 / - + ऑनलाइन
जाति प्रसंस्करण शुल्क रुपये 25 / - कुल= 65 रु / -

4- अनुसूचित जनजाति - परीक्षा शुल्क रुपये 40 / - + ऑनलाइन
प्रसंस्करण शुल्क 25 / - कुल =65 रु / -

5- विकलांग - परीक्षा शुल्क शून्य + ऑनलाइन
प्रसंस्करण शुल्क 25 / - कुल= रुपये 25 / -
आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


कैसे करें आवेदनः

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयाेग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार काे सलाह दी जाती है कि दिए गए निर्देशों के माध्यम से और तदनुसार आवेदन करें: -

उम्मीदवार आयोग की वेबसाईट http://uppsc.up.nic.in पर ALL
NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर ON-LINE ADVERTISEMENT स्वत:प्रदर्शित होगा, जिसमें निम्नलिखित तीन भाग है—
(i)User Instructions
(ii) View Advertisement
(iii) Apply

User Instruction में अभ्यर्थियों को आन—लाइन फार्म भरने से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए है।अभ्यर्थी इनमें से जिस विज्ञापन को देखना चाहें, उसके सामने View Advertisement को Click करें। ऐसा करने पर पूरे विज्ञापन के साथ आन—लाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित Sample snapshots भी प्रदर्शित होंगे। आन—लाइन हेतु Apply पर Click करें।

आवेदन के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

UPPSC Homoeopathic Medical officer recruitment 2018ः

उत्तर प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ( UPPSC ) में होम्योपैथिक अस्पताल में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 494 रिक्त पदाें पर सीधी भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.