यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 'निरस्त नहीं हुई', पढ़िए सरकार द्वारा जारी ये नोटिस

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 को नकल के सिलसिले में इस भर्ती को निरस्त किए जाने बाबत् भ्रांतियां फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर 18 और 19 जून को आयोजित परीक्षा को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है कि यह भर्ती निरस्त कर दी गई है। इससे इस भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी कन्फ्यूज हो रहे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया है जिसमें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 को यथावत् रखा गया है यानी इसे 'निरस्त नहीं किया गया है'। यह नोटिस यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/Index.aspx पर जारी किया गया है।

 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड का नोटिस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें— (UP Police Constable Exam 2018 Not cancelled Notice)
http://uppbpb.gov.in/notice/vigapti%20constable%20220618.pdf

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती पुलिस के पद के लिए 18 और 19 जून को किया था। इस दौरान नकल करने के सिलसिले में कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो दिवसीय यह परीक्षा उत्त्र प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 56 जिलों में 860 केंद्रों पर 41,520 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई। हालांकि, इस बीच परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नोटिस जारी कर बता दिया है कि परीक्षा को निरसेत नहीं किया गया है।


यह है मामला
इलाहाबाद में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 18 और 19 जून को हुई पुलिस कांसटेबल भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों के पास परीक्षा के दौरान नकल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्पाई माइक समेत कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पुलिस भर्ती परीक्षा में जालसाजी के मामले में गोरखपुर और इलाहाबाद से 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।

 

फोटो खींचकर सॉल्वर को भेजता था प्रश्नपत्र
इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया था कि कान्सटेबल भर्ती परीक्षा में नकल करने वालों को पकड़ा गया है। जांच की गई, तो पता लगा कि इनमें से एक व्यक्ति प्रश्नपत्र मिलने के तुरंत बाद इसकी फोटो खींचकर बाहर बैठे सॉल्वर को भेज देता था। इसके बाद सॉल्वर स्पाई माइक के जरिये प्रश्नों का जवाब देता था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांसटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जून को तमाम जिलों में किया गया था। यह परीक्षा पुलिस महकमे में लंबे समय से खाली पड़े 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.