सीनियर रेडिजेंट के 345 पदाें पर निकली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन

Senior Resident Recruitment 2018: सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली ने सीनियर रेडिजेंट के 345 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए डाक के जरिए 27 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार ये नियुक्तियां रेग्युलर बेसिस पर तीन साल के लिए की जाएंगी। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नियुक्ति तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

सफदरजंग हॉस्पिटल में रिक्त पदों का विवरणः
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 345


विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण ः
- एनेस्थीसिया, पद : 94 (अनारक्षित : 27)
- एनाटॉमी, पद : 04 (अनारक्षित : 01)
- बायोकेमिस्ट्री, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
- कम्युनिटी मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
- डर्मेटोलॉजी , पद : 01 (अनारक्षित)
- फॉरेंसिक मेडिसिन , पद : 02
- माइक्रोबायोलॉजी , पद : 05 (अनारक्षित :02)
- फार्माकोलॉजी, पद : 02
- फिजियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित :01)
-ईएनटी, पद : 02 (अनारक्षित :01)
- न्यूक्लियर मेडिसिन , पद : 02 (अनारक्षित :01)
- ऑप्थोल्मोलॉजी , पद : 02 (अनारक्षित :01)
- पैथोलॉजी, पद : 07 (अनारक्षित :03)
- पीएमआर, पद : 06 (अनारक्षित :03)
- साइकाइट्री , पद : 01 (अनारक्षित)
- रेडियोथेरेपी, पद : 03 (अनारक्षित :01)
- रेसपेरेट्री मेडिसिन, पद : 07 (अनारक्षित :04)
- एसआईसी, पद : 01
- कैंसर सर्जरी, पद : 04 (अनारक्षित :03)
- सीटीवीएस, पद : 19 (अनारक्षित :10)
- न्यूरो सर्जरी, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
- पीडियाट्रिक्स सर्जरी, पद : 02 (अनारक्षित)
- रीनल ट्रांसप्लांट, पद : 08 (अनारक्षित :04)
- सर्जरी, पद : 17 (अनारक्षित :10)
- यूरोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित :01)
- कॉर्डियोलॉजी, पद :26 (अनारक्षित :12)
- एंडोक्रोनोलॉजी, पद :11 (अनारक्षित :05)
- हेमोटोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित :02)
- मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 03 (अनारक्षित :02)
- मेडिसिन, पद : 21 (अनारक्षित :07)
- नेफ्रोलॉजी, पद : 07 (अनारक्षित :03)
- न्यूरोलॉजी, पद : 15 (अनारक्षित :07)
- पीडियाट्रि्क्स, पद : 12 (अनारक्षित :03)
- डेंटल सर्जरी, पद : 03 (अनारक्षित :01)
- मैक्सिलोफेशियल, पद : 03 (अनारक्षित :02)
- ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनीकोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित :04)
- ऑर्थोपेडिक्स, पद : 05 (अनारक्षित :02)
- रेडियोलॉजी, पद : 06 (अनारक्षित :03)
- एसआईसी (ऑर्थो), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता :

- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो। विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा (एमडी/ एमएस /डीएनबी) हो।
- एमबीबीएस डिग्री के बाद दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। दो में से एक साल का अनुभव किसी सरकारी अस्पताल के संबंधित स्पेशिएलिटी में होना चाहिए।

वेनतमान : 67700 से 208700 रुपये (पे मेट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार। अन्य भत्ते भी अलग से मिलेंगे।

अधिकतम आयु : 37 वर्ष। आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच साल, ईबीसी (एमबीसी)/बीसी और सभी वर्ग की महिलाओं को तीन साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा और 80 फीसदी की वेटेज दी जाएगी।

सूचना : संस्थान जरूरत के मुताबिक पदों की संख्या को बढ़ा या फिर घटा सकता है।


आवेदन शुल्कः
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये । ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन/एनईएफटी / आरटीजीएस के माध्यम से ही करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।
- एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.vmmc-sjh.nic.in के माध्यम ये अावेदन फार्म डाउनलोड करें व निर्देशानुसार भरकर 'एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ सीनियर रेजिडेंट इन द डिपार्टमेंट ऑफ................. (विभाग का नाम)' लिखकर तय पते पर डाक से भेज दें। इसे बायहैंड भी जमा करा सकते हैं।

यहां भेजें आवेदनः
डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन, नियर गेट नंबर 2 एंड नियर बैंक ऑफ बड़ौदा सफदरजंग हॉस्पिटल ब्रांच, नई दिल्ली - 110029

महत्वपूर्ण तिथिः
- आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 27 जून 2018(दोपहर 3 बजे तक)

 

सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में सीनियर रेडिजेंट के 345 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.