नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी में क्लिनिकल असिस्टेंट सहित कर्इ पदाें पर भर्ती

NILD Recruitment 2018, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी( NILD ), कोलकाता ने डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, लेक्चरर, क्लिनिकल असिस्टेंट व अन्य के 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 20 जून 2018 के भीतर आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में रिक्त पदाें का विवरण:
कुल पद - 11

डायरेक्टर - 01
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर - 04
लेक्चरर (फिजियोथेरेपी ) - 01
स्पेशल एडूकेटर (वी.आई ) - 01
वर्कशॉप सुपरवाईजर कम स्टोर कीपर - 01
क्लिनिकल असिस्टेंट - 2

 

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में योग्यता मानदंड, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
डायरेक्टर - एप्रोप्रियेट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री /डिप्लोमा के साथ 8 साल का एक्सपीरियंस।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर - (मेडिकल पी & आर): एप्रोप्रियेट डिसिप्लिन में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस तथा 05 साल का एक्सपीरियंस।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (स्पीच पैथोलॉजी): स्पीच &हियरिंग में पीजी डिग्री के साथ 05 साल का एक्सपीरियंस।
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

 

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए आयु सीमा:
डायरेक्टर -50 साल
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर - 45 साल
लेक्चरर (फिजियोथेरेपी )स्पेशल एडूकेटर (वी.आई) - 35 साल
अन्य पद - 30 साल

 

National Institute for Locomotor Disabilities ( NILD ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ''डायरेक्टर, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन), बी.टी रोड, बॉन-हुगली, कोलकाता '' के पते पर इस एडवरटिज्मेंट के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (20 जून 2018) के भीतर भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (20 जून 2018) के भीतर।

 

NILD Recruitment 2018ः

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, लेक्चरर, क्लिनिकल असिस्टेंट व अन्य के 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.