ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर,डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सहित कर्इ पदाें पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

NHM Uttar pradesh recruitment 2018, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) उत्तर प्रदेश ने क अकाउंट मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, आयुष एमओ सहित 2390 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 8 जुलाई 2018 तक NHMUP की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

UPNRHM की विज्ञप्ति के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) उत्तर प्रदेश में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पदः 2390

ब्लॉक अकाउंट मैनेजर ( BLOCK ACCOUNT MANAGER ) - 57 पद
वेतनमान: रूपए. 12,128 प्रतिमाह

ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर ( BLOCK COMMUNITY PROCESS MANAGER ) - 04 पद
वेतनमान: रूपए. 12,000 प्रतिमाह

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ( BLOCK PROGRAM MANAGER ) - 55 पद
वेतनमान: रूपए. 24,255 प्रतिमाह

ब्लड बैंक काउंसलर ( BLOOD BANK Counsellor ) - 04 पद
वेतनमान: रूपए. 13,500 प्रतिमाह

पैथोलाॅजिस्ट ( PATHOLOGIST ) - 05 पद
वेतनमान: रूपए. 60,000 प्रतिमाह

न्यूट्रीशियन ( NUTRITIONIST/FEEDING DEMONSTRAT ) - 06 पद
वेतनमान: रूपए. 16,500 प्रतिमाह

डेंटल सर्जन ( dental surgeon ) - 22 पद
वेतनमान: रूपए. 39,900 प्रतिमाह

आयुष एमओ ( AYUSH MO ) - 71 पद
वेतनमान: रूपए. 29,106 प्रतिमाह

केस रजिस्ट्री असिस्टेंट ( CASE REGISTRY ASSISTANT ) - 13 पद
वेतनमान: रूपए. 12,000 प्रतिमाह

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ( CLINICAL PSYCOLOGIST ) - 01 पद
वेतनमान: रूपए. 60,000 प्रतिमाह

मनोचिकित्सक सलाहकार ( CONSULTANT PSYCHIATRIST ) - 07 पद
वेतनमान: रूपए.90,000 - 100,000 प्रतिमाह

निगरानी और मूल्यांकन अधिकारी ( MONITORING & EVALUATION OFFICER ) - 12 पद
वेतनमान: रूपए.35,000 प्रतिमाह

साइकेट्रिस्ट नर्स ( PSYCHIATRIC NURSE )- 02 पद
वेतनमान: रूपए.40,000 प्रतिमाह

साइकियाट्रिक सोशल वर्कर ( PSYCHIATRIC SOCIAL WORKER )- 04
वेतनमान: रूपए.50,000 प्रतिमाह

वार्ड असिस्टेंट ( WARD ASSISTANT )- 03 पद
वेतनमान: रूपए.12,000 प्रतिमाह

डेंटल असिस्टेंट ( DENTAL ASSISTANT ) - 04 पद
वेतनमान: रूपए.10,000 प्रतिमाह

डेंटल हार्इजिनिस्ट ( DENTAL HYGENIST ) - 04 पद
वेतनमान: रूपए.13,098 प्रतिमाह

डेंटल सर्जन ( DENTAL SURGEON )- 03 पद
वेतनमान: रूपए.38,000 प्रतिमाह

नेत्रदान काउंसलर ( EYE DONATION COUNSELLOR ) - 01 पद
वेतनमान: रूपए.15,000 प्रतिमाह

नेत्र सर्जन ( EYE SURGEON ) - 04 पद
वेतनमान: रूपए.66,000 प्रतिमाह

नेत्र सहायक ( OPHTHALMIC ASSISTANT ) - 02 पद
वेतनमान: रूपए.12,000 प्रतिमाह

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ( DISTRICT PROGRAM COORDINATOR ) - 54 पद
वेतनमान: रूपए.30,000 प्रतिमाह

महामारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर ( EPIDEMIOLOGIST/DISTRICT PROGRAM OFFICER ) - 46 पद
वेतनमान: रूपए.60,000 प्रतिमाह

वित्त व भौतिक सलाहकार ( FINANCE CUM LOGISTIC CONSULTANT ) - 26 पद
वेतनमान: रूपए.30,000 प्रतिमाह

जनरल फिजिशियन ( GENERAL PHYSICIAN-CCU SPECIALIST CARDIOLOGY )- 04 पद
वेतनमान: रूपए.80,000 प्रतिमाह

फिजियोथेरेपिस्ट ( PHYSIOTHERAPIST ) - 20 पद
वेतनमान: रूपए.20,000 प्रतिमाह


काउंसलर ( COUNSELLOR ) - 85 पद
वेतनमान: रूपए.10,000 प्रतिमाह

सामान्य चिकित्सक ( GENERAL PHYSICIAN ) - 67 पद
वेतनमान: रूपए.60,000 प्रतिमाह

मेडिसिन कंसल्टेंट ( CONSULTANT MEDICINE )- 48 पद
वेतनमान: रूपए.80,000 प्रतिमाह

फिजियोथेरेपिस्ट ( PHYSIOTHERAPIST )- 14 पद
वेतनमान: रूपए.20,000 प्रतिमाह

रिहेबिलेशन वर्कर ( REHABILITATION WORKER )- 29 पद
वेतनमान: रूपए.18,000 प्रतिमाह

मल्टी टास्क वर्कर ( MULTI TASK WORKER )- 06 पद
वेतनमान: रूपए.12,000 प्रतिमाह

फार्मासिस्ट ( PARAMEDICS PHARMACIST ) - 121 पद
वेतनमान: रूपए.13,500 प्रतिमाह

एमओ आयुष महिला ( MO AYUSH ) (FEMALE)- 247 पद
वेतनमान: रूपए.26,460 प्रतिमाह

एमओ आयुष पुरूष ( MO AYUSH ) (MALE)- 95 पद
वेतनमान: रूपए.26,460 प्रतिमाह

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ( senior treatment supervisor )- 107 पद
वेतनमान: रूपए.26,681 प्रतिमाह

पैरामेडिकल वर्कर ( PARAMEDICAL WORKER ) -64 पद
वेतनमान: रूपए.16,000 प्रतिमाह

कम्युनिटी लेवल साइकोलॉजिस्ट ( COMMUNITY LEVEL PSYCHOLOGIST ) - 300 पद
वेतनमान: रूपए.25,000 प्रतिमाह

 

 

 

 

इन पदाें के अलावा अन्य पदाें की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

UP NRHM में रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से सोशल साइंसेज, सोशल वर्क, मेडिकल कोर्सेस (BDS, Nursing, MBBS) बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA, BBA) या ग्रामीण विकास जैसे किसी भी क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निश्चित लिए आवेदन कर सकते हैं। याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

वेतनमानः

चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 18000 रुपये से 90,000 प्रति महिने का वेतन मिलेगा। वेतनमान संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः

विभिन्न पदों के लिए आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है, कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 साल है जबकि कुछ पदों के लिए अधिकताम 60 साल तक के आवेदक अप्लाई कर सकते हैं। रिज़र्व केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा ने छूट भी मिलेगी।

चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा और अनुभव भी होना जरूरी है।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NRHM) उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें।

आवेदन की आखिरी तारीखः

आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2018 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 18 जून से प्रारंभ है।

 

NHM Uttar pradesh recruitment 2018ः

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) उत्तर प्रदेश ने क अकाउंट मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, आयुष एमओ सहित 2390 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.