महिला कल्याण अधिकारी आैर जिला समन्वयक के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Women welfare officer , District coordinator recruitment 2018 , महिला एंव बाल विकास शाखा, सुकमा, छत्तीसगढ ने महिला कल्याण अधिकारी आैर जिला समन्वयक के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।इच्छुक व योग्य महिला उम्मीदवार 10 जुलार्इ 2018 तक निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार महिला कल्याण अधिकारी आैर जिला समन्वयक के रिक्त पदाें संविदा के आधार पर दाे साल के लिए भरा जाएगा। उसके बाद कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की अावश्यकता के आधार पर नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्ता का आंकलन कर संविदा आगे बढाने का निर्णय विभाग/संबंधित जिले के सक्षम अधिकारी द्वारा लिया जा सकेगा, अन्यथा संविदा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वंयमेव समाप्त मानी जाएगी।

 

महिला एंव बाल विकास शाखा, सुकमा, छत्तीसगढ रिक्त पदाें का विवरणः
महिला कल्याण अधिकारी ( Women welfare officer ) - 01 पद
वेतनमान: रूपए.35,000/— प्रतिमाह

जिला समन्वयक ( District coordinator ) - 02 पद
वेतनमान: रूपए. 20,000/— प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यताः
महिला कल्याण अधिकारीः

मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्नातकोत्तर।या सोशल वर्क में स्नातकोत्तर साथ में महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं / कार्यक्रमों की समझ हो।

अनिवार्य कौशलः कम्प्युटर पर एम.एस. आॅफिस/वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।

अनुभवः शासकीय/अर्द्घशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सियों/ शासन से अनुदान प्राप्त संस्था में महिलाअाें के उत्थान के लिए कार्य करने का कम से कम 05 साल का अनुभव।

वांछनीय योग्यता: स्थानीय/क्षेत्रिय भाषा का ज्ञान।

 

जिला समन्वयकः

- मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक।
अनिवार्य कौशलः कम्प्युटर पर एम.एस. आॅफिस/वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।

अनुभवः शासकीय/अर्द्घशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सियों/ शासन से अनुदान प्राप्त संस्था में महिलाअाें के उत्थान के लिए कार्य करने का कम से कम 03 साल का अनुभव।

वांछनीय योग्यता: स्थानीय/क्षेत्रिय भाषा का ज्ञान।


आयु सीमाः
21 से 35 साल

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट आधार पर किया जाएगा।
- वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अकों अधिभार देते हुए अधिकतम 50 अंक।
- पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 05 अंक निर्धारित रहेंगे। अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे।

- लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट से संबंधित परीक्षा पर 10 अंक निर्धारित रहेंगे।
- टाइपिंग एवं कम्प्यूटर परीक्षा पर 15 अंक निर्धारित रहेंगे।

- उपरोक्तानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अधिकतम प्राप्त अकों की मेरिट सूची के आधार पर मेरिट क्रम में 01 पद के लिए अधिकतम 10 उम्मीदवाराें को लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।


आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजेंः
जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-सुकमा।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 10 जुलार्इ 2018, शाम 05.00 बजे तक।

 

Women welfare officer, District coordinator recruitment 2018:

महिला एंव बाल विकास शाखा, सुकमा, छत्तीसगढ में महिला कल्याण अधिकारी आैर जिला समन्वयक के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.