BSPHCL में जूनियर इंजीनियर के 175 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने विभिन्न श्रेणी में 175 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। BSPHCL recruitment 2018 के तहत जूनियर इंजीनियर के 175 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के द्वारा कंपनी अपनी सहायक कंपनियों NBPDCL, SBPDCL और BSPTCL में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति करेगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून है।

Junior Engineer recruitment 2018 भर्ती से जुड़ी जानकारियां

पदों का विवरण
पद का नाम: जूनियर इंजीनियर (सिविल)
रिक्त पदों की संख्या: 175

जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती में सभी तरह के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को दिया जाएगा।

जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए वेतनमान: प्रशिक्षण अवधि के दौरान सैलेरी 25,900-48,900 रुपए। बाद में 47,600 रुपए और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में प्राप्त अंक के आधार पर होगा।
सीबीटी के बाद उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। सीबीटी और प्रमाण पत्रों की जांच के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। चयन के बाद तीन साल तक (प्रशिक्षण अवधि ) प्रोबेशन पीरियड होगा। जुलाई के अंतिम हफ्ते में सीबीटी का आयोजन संभावित है।

आवेदन शुल्कः सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है । जबकि एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 375 रुपए आवेदन शुल्क है। ध्यान रहे शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना है।

आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवर संस्थान की आॅफिशियल वेबसाइट www.bsphcl.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख: 28 जून 2018

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.