GMRDS में जूनियर आईटी एग्जीक्यूटिव के 33 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन
GMRDS Junior IT executive recruitment 2018 , गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) ने जूनियर आईटी एग्जीक्यूटिव के 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 22 जून 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• जूनियर आईटी एग्जीक्यूटिव - 33 पद
वेतनमानः 15000 — 18000/—
आयु सीमा: 30 अधिकतम
आईटी शाखा के तहत किए गए गतिविधियों का संक्षिप्त सारांश:
IT branch आर्इटी की संरचना, नेटवर्क व अन्य समस्या के निवारण, बुनियादी ढांचे, रखरखाव आदि के लिए जिम्मेदार हाेता है।
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में योग्यता मानदंड , शैक्षिक योग्यता व अनुभवः
बीई - आईटी / बीएससी - आईटी / समकक्ष।
- आर्इटी हैल्पडेस्क में एक से तीन साल का अनुभव।
- कम्प्यूटर हार्डवेयर, काॅनफ्रीग्रेशन आैर ट्रबलशूट hardware आैर Software प्रोग्राम के अनुभवी को प्राथमिकता।
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा - 30 साल या उससे कम
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 22 जून 2018 तक या उससे पहले गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (जीएमआरडीएस) के कार्यालय में दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 जून 2018
GMRDS Junior IT executive recruitment 2018ः
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) में जूनियर आईटी एग्जीक्यूटिव के 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
गुजरात मिनरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ( GMRDS ) का परिचयः
GMRDS काे वर्ष 2002 में खनिज उद्याेगाें के विकास तथा खनिज प्रशासन काे तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए गठित किया गया है।यह आयुक्तलय भूविज्ञान और खनन / उद्योग और खानों के अधीन काम करता हैं।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.