IIT KGP - रजिस्ट्रार, प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर, एग्जक्यूटिव आॅफिसर सहित कर्इ पदोें पर भर्ती

iit kgp Registrar , Principal Medical Officer ,Executive Officer recruitment 2018, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर ने रजिस्ट्रार, प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर, एग्जक्यूटिव आॅफिसर सहित 18 रिक्त पदोें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 02 जुलार्इ 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर में रिक्त पदाें का विवरण:

रजिस्ट्रार ( Registrar ) - 1 पद

वेतनमानः रूपए. 144200-218200/-

प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर ( Principal Medical Officer ) - 1 पद
वेतनमानः रूपए. 131100-216600/-

सीनियर एग्जीक्यूटिव आॅफिसर ग्रेड -I ( Senior Executive Officer Grade-I )- 1 पद
वेतनमानः रूपए. 78800-209200/-

सीनियर काउंसलर ग्रेड -I( Counsellor Grade-I )- 1 पद
वेतनमानः रूपए. 78800-209200/-

सीनियर सिस्टम इंजीनियर ग्रेड - I (Senior System Engineer Grade-I )- 1 पद
वेतनमानः रूपए. 78800-209200/-

असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar )- 4 पद
वेतनमानः रूपए. 56100-177500/-

एग्जूक्यूटिव आॅफिसर (Executive Officer )- 1 पद
वेतनमानः रूपए. 56100-177500/-

मेडिकल आॅफिसर (Medical Officer )- 2 पद
वेतनमानः रूपए. 56100-177500/-

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ( Administrative Officer )- 6 पद
वेतनमानः रूपए. 56100-177500/-

Indian Institute of Technology Kharagpur में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

रजिस्ट्रारः
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
- किसी प्रतिष्ठित संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए 15 साल का अनुभव।

प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसरः
-clinical disciplines में एमबीबीएस आैर एमएस/एमडी की डिग्री।
- मान्यमा प्राप्त अस्पताल में मेडिकल आॅफिसर के पद पर रहते हुए 15 साल का कार्यकारी अनुभव।

सीनियर एग्जीक्यूटिवः
- इंजिनियरिंग में प्रथम श्रेणी बैचलर डिग्री आैर समकक्ष या इंजिनियरिंग के अलावा अन्य विषय में मास्टर डिग्री।
- सीनियर एग्जीक्यूटिव पद पर रहते हुए 8 साल का कार्याकारी अनुभव।

सीनियर काउंसलरः
- Psychology में मास्टर डिग्री।
- psychological counselling में 5 साल का अनुभव।

अन्य पदों की योग्यता संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

IIT Kharagpur Registrar, Principal Medical Officer ,Executive Officer के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 02 जुलार्इ 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन https://erp.iitkgp.ernet.in/CAREER/auth/opening.htm मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः
Assistant Registrar, E-III, Indian Institute of Technology Kharagpur–721302, West Bengal,India”.

अधिक जानकारी के लिए फोन नंबरः
03222- 282139/282137

Email: recsec@adm.iitkgp.ernet.in

 

आईआईटी खड़गपुर जूनियर रिसर्च फैलो के पदाें पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जुलार्इ 2018

 

 

IIT KGP Registrar, Principal Medical Officer , Executive Officer recruitment 2018ः

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर ने रजिस्ट्रार, प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर, एग्जक्यूटिव आॅफिसर सहित 18 रिक्त पदोें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), खडगपुर का परिचयः

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भारत सरकार द्बारा 1951 में स्थापित अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) और प्रौद्योगिकी -उन्मुख एक स्वायत्त उच्च शिक्षा संस्थान है। सात आईआईटी में यह सबसे पुरानी है। भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान माना है और इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है। आई आई टी खड़गपुर को विभिन्न इंजीनियरिंग शिक्षा सर्वेक्षणों जैसे कि इंडिया टुडे और आउटलुक में सर्वोच्च इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक का स्थान दिया गया है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.