ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास के लिए 25000 महीने कमाने का मौका, जल्दी करें आवेदन

जी.बी. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, कुल्लू ने कई अलग-अलग पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (एसपीएफ), जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ), प्रोजेक्ट असिस्टेंट एवं फील्ड असिस्टेंट/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो 25 जुलाई 2018 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://gbpihed.gov.in/ देखें।

अधिक जानकारी के लिए ये अधिसूचना देखें।

कुल पदों की संख्या - 09

पद का नाम व संख्या-

सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (एसपीएफ)- 2

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ)- 4

प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 1

फील्ड असिस्टेंट (एफए)/डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)- 1

फील्ड असिस्टेंट (एफए)- 1

पदों का विवरण-

सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (एसपीएफ) -

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ)-

इन पदों के लिए योग्यता - सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (एसपीएफ)/जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ) के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (एसपीएफ) के लिए आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ)- 28 वर्ष

प्रोजेक्ट असिस्टेंट -

इन पदों के लिए योग्यता संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट/फील्ड असिस्टेंट (एफए)/डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

फील्ड असिस्टेंट (एफए)/डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)-

इन पदों के लिए योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।

फील्ड असिस्टेंट (एफए) के लिए आयु सीमा 50 वर्ष है।

फील्ड असिस्टेंट (एफए)-

इन पदों के लिए योग्यता 12वीं स्टेंडर्ड/10+2 पास होना चाहिए व संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षों काम करने का अनुभव होना चाहिए।

फील्ड असिस्टेंट (एफए) के लिए आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वेतनमान – Senior Project Fellow, Rs 18,000 +Rs. 1,800/- HRA or 8% HRA fixed.

Junior Research Fellow, Rs. 25,000 +8% HRA(NET-JRF qualified).

Junior Project Fellows (Rs. 16,000/- + Rs.1,800/- HRA or 8% HRA fi xed).

Project Assistant, Rs. 11,000/- fixed.

Field Assistant / Data Entry Operator, Rs. 10,000/- fixed.

Field Assistant (In House Project), Rs. 10,000/ - per month fixed.

एेसे करें आवेेदन -

अगर आप पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं तो 25 जुलाई 2018 को दोपहर11 बजे निम्न पते पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इंटरव्यू के लिए पता -

जी.बी. नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, हिमाचल रीजनल सेंटर, मोहल-कुल्लू-175126, हिमाचल प्रदेश ।

आवेदकों को इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप पर भरे हुए आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों और एक फोटो के साथ ह सइंटिस्ट इन-चार्ज भेजें या ईमेल आईडी samantss2@rediffmail.com पर मेल करें।

इंटरव्यू की तारीख - 25 जुलाई 2018

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.