indian Army recruitment: विशेष भर्ती के लिए महिला अाैर पुरूष उम्मीदवाराें से आवेदन आमंत्रित, Apply Now

join indian army , भारतीय सेना ( Indian Army ) ने अविवाहित महिला अाैर पुरूष उम्मीदवाराें के लिए इंजीनियर ( Technical ) आैर Non Technical के 191 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 12 जुलार्इ 2018 से 09 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय सेना ( Indian Army ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 191
पद का नाम:
52nd SSC (Tech) Men and 23rd SSC (Tech) Women
विभाग अनुसार पदाें का विवरणः
SSC (Tech) पुरुष - 175 पद
23rd SSC (Tech) महिला - 14 पद
SSC (W) (Non Tech) – 01 (सुरक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए)
SSC (W) (Tech) – 01 (सुरक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए )
 indian army officer recruitment  2018 में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
SSC (Tech) पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पास Engineering में डिग्री होनी चाहिए।
SSC महिला (Non Tech) पद के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
SSC (Tech) पुरुष और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
SSC महिला (Non Tech) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 35 साल आयु निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्कः
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है।
Indian Army Bharti 2018 के लिए चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों को उनके मेरिट /एकेडेमिक्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों का फिजिकल फिट होना भी जरुरी है, उनका मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
अावेदन की अंतिम तिथिः 09 अगस्त 2018
indian Army SSC (Tech) Men, SSC (Tech) Women recruitment 2018:
भारतीय सेना ( Indian Army ) में अविवाहित महिला अाैर पुरूष उम्मीदवाराें के लिए इंजीनियर ( Technical ) आैर Non Technical के 191 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.