Railway recruitment - साउथर्न रेलवे में पैरा मेडिकल स्टाफ के पदाें पर भर्ती , करें आवेदन
Southern Railway Recruitment 2018 , साउथर्न रेलवे ने पैरा मेडिकल स्टाफ के 71 पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
साउथर्न रेलवे में रिक्त पदाें का विवरणः
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट - 35 पद
हैल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर - 24 पद
हैमिया डायलायसिस टेक्नीशियन - 1 पद
एक्सटेंशन एजुकेटर - 1 पद
रेडियोग्राफी - 1 पद
फार्मासिटी - 1 पद
र्इसीजी टेक्नीशियन - 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट - 1 पद
साउथर्न रेलवे में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Nursing Superintendent - भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यताप्राप्त नर्सिंग आैर मिड वार्इफरी में डिप्लोमा।
Health & Malaria Inspector- कैमस्ट्री से BSC या हैल्थ/सेनटरी इंस्पेक्टर में एक साल का डिप्लोमा।
Haemo Dialysis Technician - BSC के साथ में हैमियो डायलायसिस में दो साल का कार्यकारी अनुभव।
Extension Educator - सोशलाॅजी/साेशल सांइस/कम्यूनिटी एजुकेशन में स्नातक के साथ हेल्थ एजुकेशन में डिप्लोमा।
रेडियोग्राफर - फिजीक्स व कैमस्ट्री के साथ 12वीं के साथ रेडियोग्राफी, एक्स रे टेक्निशियन, रेडियो डायग्नोसिस टेक्नोलाॅजी का डिप्लोमा।
फार्मासिस्ट - मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस के साथ 12वीं या डिप्लोमा इन फार्मेसी। या फार्मेसी में स्नातक।
र्इसीजी टेक्निशियन - मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास साथ में डिप्लोमा, ECG लेबोरटरी टेक्निशियन डिग्री।
आयु सीमाः 18 - 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
Southern Railway में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः
अावेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Southern Railway में आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए rrcmas.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अावेदन शुल्कः 500 रूपए।
Southern Railway Recruitment 2018 :
साउथर्न रेलवे में पैरा मेडिकल स्टाफ के 71 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
दक्षिण रेलवे का परिचयः
दक्षिण रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दरे कहा जाता है।इसकी स्थापना 14 अप्रैल 1951 में हुई थी। इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.