रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
अगर आप स्काउट्स एवं गाइड्स से हैं तो आपके पास सरकारी नौकरी की अच्छा अवसर है। पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी पदों पर स्काउट्स-गाइड्स कोटे के तहत भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 4 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecr.indianrailways.gov.in/ देखें
कुल पदों की संख्या - 12
ये सभी पद स्काउट्स-गाइड्स कोटे के तहत भरे जाएंगे।
पद का नाम व संख्या -
ग्रुप-सी के लिए 2 पद
ग्रुप-डी के लिए 10 पद
इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता -
ग्रुप-सी के पदों के लिए आवेेदक के पास योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
ग्रुप-डी के पदों पर आवेदन करने लिए आवेदक के पास योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा NCVT द्वारा जारी नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) आवेदक के पास होना चाहिए।
आयु सीमा -
ग्रुप-सी के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
ग्रुप-डी के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया -
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अच्छे अंकों के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी।
एेसे करें आवेदन -
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं तो 4 सितम्बर 2018 तक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र निम्न पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पता -
जनरल मैनेजर (पर्सनल), रिक्रूटमेंट सेक्शन, ई.सी. रेलवे हेडक्वार्टर ऑफिस, हाजीपुर, डिस्ट्रिक्ट-वैशाली, बिहार, पिन- 844101.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने की लास्ट तारीख- 4 सितम्बर 2018
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.