BEL ने निकाली Contract Engineer के पदों पर भर्ती, 15 अगस्त तक करें आवेदन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन का मोड आॅनलाइन रखा गया है। आवेदन स्वीकार किए जाने की आखरी तारीख 15 अगस्त 2018 है। bel Recruitment 2018 के तहत Contract Engineer के कुल 30 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।


BEL Contract Engineer Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स

पद का नाम: कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)
रिक्त पदों की संख्या: 30

शैक्षणिक योग्यता और मानदंड: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में दो साल का काम का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट (जावा/ जावा ईई, जावा स्क्रिप्ट, एचटीएमल और सीएसएस) और एंटरप्राइस वेब एप्लीकेशन टेस्टिंग में भी काम करने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2018 को आधार मानकर की जाएगी।

वेतनमान: कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 30,000 रुपए वेतन दिया जाएगा।

अनुबंध की अवधि : शुरुआत में अनुबंध की अवधि दो वर्ष की रखी गई है। हालांकि अभ्यर्थी के कार्य प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध की अवधि को आगे बढाया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख: 15 अगस्त 2018

कैसे करें अप्लाई
- अभ्यर्थी सबसे पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की आॅफिशियल वेबसाइट www.bel-india.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं और यहां दिए गए रिक्रूटमेंट- एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज ओपन होगा। यहां Application for the post of Contract Engineers for MilCom SBU सेक्शन में जाएं और एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.