इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदाें भर्ती, करें आवेदन

IIIM Jammu recruitment 2018, CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), जम्मू ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट (I और II) के 8 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 21 अगस्त 2018 को आयोजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), जम्मू में रिक्त पदाें का विवरणः

पोस्ट कोड : 01
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बी. फार्मा किया हो।

पोस्ट कोड : 02
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीएएमएस किया हो।

पोस्ट कोड : 03
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ऑर्गनिक केमिस्ट्री/ मेडिशिनल केमिस्ट्री/ नेचुरल प्रोडक्ट्स केमिस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री/ अप्लाइड केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो। या
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बी. फार्मा किया हो।

पोस्ट कोड : 04
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, पद : 02
योग्यता:
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बी. फार्मा किया हो। या
- एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।

पोस्ट कोड : 05
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I, पद : 02
योग्यता:
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ डी. फार्मा (तीन वर्षीय) किया हो। या
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीएससी (केमिस्ट्री) डिग्री हो।

अधिकतम आयु (21 अगस्त 2018 को):
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II पद के लिए 30 वर्ष।
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I पद के लिए 28 वर्ष।

मासिक वेतन :
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II पद के लिए 25,000 रुपये।
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I पद के लिए 15,000 रुपये।

यहां देखें नोटिफिकेशन:
- वेबसाइट www.iiim.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए जॉब्स लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां WALK-IN-INTERVIEW for Project Assistant - I & II on 21.08.2018 लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
- अब इसके बाद Download Application Form लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- इसके साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- फॉर्म में पोस्ट कोड, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करना भी अनिवार्य है।
- भरे हुए आवेदन और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इंटरव्यू के दिन अपने साथ जरूर लेकर जाएं।


इंटरव्यू का आयोजन:
- तारीख : 21 अगस्त 2018
- रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 से 10 बजे।
- इंटरव्यू का समय : सुबह 10 बजे।
- स्थान : बोर्ड रूम/ कॉन्फ्रेंस हॉल, सीएसआईआर-आईआईआईएम, कैनल रोड, जम्मू-180001 (जम्मू एंड कश्मीर)


अधिक जानकारी यहां:
फोन : 0191-2585006
वेबसाइट www.iiim.res.in

IIIM Jammu recruitment 2018 , CSIR के इंडियन इंस्टी्टयूट ऑफ इंटिग्रेटिव मेडिसिन (IIIM), जम्मू में प्रोजेक्ट असिस्टेंट (I और II) के 8 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.