खुशखबरी! उत्तर प्रदेश सचिवालय में जल्द होगी 1066 पदों पर भर्ती
Uttar Pradesh Secretariat Recruitment सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सचिवालय अपने यहां बड़े पैमाने में भर्ती करने वाला है। सचिवालय ने अपने यहां रिक्त पड़ें 1066 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने बाबत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा है। इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: इन 8 आसान टिप्स को अपनाकर आप भी पा सकते है अच्छी नौकरी
सचिवालय में कुल 1066 पदों पर भर्ती होगी
आपको बता दें सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से समीक्षा अधिकारी के 441 पद, समीक्षा अधिकारी लेखा के 47 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 327, सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा के 25 पदों के लिए लोक सेवा आयोग इलाहाबाद को अधियाचन भेजा है। इसी तरह कंप्यूटर सहायक के 144 पद, विधान भवन रक्षक के 69 पद और विधानभवन आग्नेय रक्षक के 13 पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। कुल 1066 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अब महिलाएं घर बैठे कमा सकेंगी लाखों रुपए, सरकार दे रही है यह शानदार मौका
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में लिया संज्ञान
इससे पहले बीते अगस्त माह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजे गए अधियाचन के लंबित होने के कारणों के बारे में पूछताछ की थी। इस बाबत मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग का आदेश दिया था कि दोनों आयोग के अध्यक्ष और सचित के साथ बात करके इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाई जाए। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कार्मिक विभाग को पत्र भेजा जा चुका है। अब उम्मीद जताई जा रही है इस साल के अंत तक सचिवालय में होने वाले भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.