इंडियन आर्मी में निकली सीधी भर्ती! 8वीं पास युवा भी यहां से करें आवेदन

इंडियन आर्मी में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। Indian army Recruitment 2018 के तहत Soldiers की सीधी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 8वीं से 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं।


नवंबर में होगी भर्ती रैली
Indian Army की ओर से यह army recruitment rally भर्ती रैली Soldier के पदों के लिए Port Blair में इसी साल नवंबर के महीने में आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले online register करना होगा। इसके बाद ही वो रैली में भाग ले सकते हैं।


आमी भर्ती रैली 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती के लिए रैली का आयोजन 20 नवंबर 2018 को किया जा रहा है। इसके लिए Admit Card Release 10 नवंबर 2018 को किए जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2018 है।


भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन Physical fitness test, Medical examination और Written examination के जरिए किया जा रहा है।


indian army recruitment 2018 Vacancy से संबंधित जानकारी
पद का नाम — Soldier
विभाग — Indian Army
शैक्षणिक योग्यता — Class 8 passout, class 12 passout or diploma
अनुभव — फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं
स्किल्स — फिजिकल फिटनेस
जॉब लोकेशन — भारत
Application Start Date — October 7, 2018
Application End Date — November 5, 2018
Age Limit — 17 to 23 years
Contact — 0891-2754680

 

Indian Army Recruitment 2018 में ऐसे करें Apply
— सबसे पहले Indian Army official website
http://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर Log on करें।

— इसके बाद JCO/OR Apply/Login बटन पर क्लिक करें।

— इसके बाद Registration instructions को carefully. पढ़ें और Continue पर Click करें।
— इसके बाद registration form open होगा जिसमें अपनी details एंटर करें।

— इसके बाद declaration को पढ़ें तथा checkbox to agree पर click करें।

— इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और अपनी registration process को कंप्लीट करें।

— इसके बाद फिर से login screenपर आएं और अपनी credentials Enter करें।

— इसके बाद captcha code डालें।

— इसके बाद Login पर Click करें और अपनी application process को पूरा करें।


इस भर्ती के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://joinindianarmy.nic.in/bravo/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Notification_for_Andaman___Nicobar_Rect_Rally_on_20_Nov_2018.pdf

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.