हार्इकाेर्ट में ड्राइवर के पदाें पर निकली वैकेंसी, याेग्यता 8वीं पास, करें आवेदन
High Court Calcutta Recruitment 2018, उच्च न्यायालय, कलकत्ता ने ड्रार्इवर के 06 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
कलकत्ता हार्इकोर्ट में रिक्त पदाें का विवरणः
ड्रार्इवर : 06 पद
वेतनमानः कलकत्ता हार्इ कोर्ट में रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवार को 5400 – 25200/-, ग्रेड पे 2600/- का वेतनमान दिया जाएगा।
High Court Calcutta में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में ड्राइवर के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अाठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः
18 - 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )।
Calcutta High Court के लिए चयन प्रक्रियाः
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में रिक्त पदाें पर कैसे आवेदन करेंः
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में रिक्त पदाें ड्राइवर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निधार्रित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेजें - Registrar General, High Court, Calcutta – 700 001.
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में रिक्त पदाें पर आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए 200/- रूपए आवेदन शुल्क व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए 50/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 11 अक्टूबर 2018
High Court Calcutta Notification 2018 :
High Court Calcutta Recruitment 2018, उच्च न्यायालय, कलकत्ता में ड्रार्इवर के 06 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
उच्च न्यायालय, कलकत्ता का परिचयः
कोलकाता उच्च न्यायालय (बांग्ला: কলকাতা উচ্চ আদালত) भारत का प्राचीनतम उच्च न्यायालय है। इसकी स्थापना 2 जुलाई, 1862 को हाई कोर्ट्स ऐक्ट 1861 के अन्तर्गत की गयी थी। इसका अधिकार क्षेत्र पश्चिम बंगाल एवं अंडमान निओबार द्वीप तक है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.