बैंक में नौकरी चाहने वालों के लिए निकली बड़ी भर्ती, यहां पर करें आवेदन
बैंक में नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। Repco Bank यानी Repatriates Co-operative Finance & Development (REPCO) Bank Ltd ने Repco Bank Recruitment 2018 के तहत भर्ती निकाली है। यह भर्ती Managing Director के पदों के लिए निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रेपको बैंक की इस भर्ती के लिए qualified और experienced candidates आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यह भर्ती 3 साल के समय के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जा रही है। इस भर्ती में चयनित मैनेजिंग डायरेक्टर्स को सैलरी के साथ Government of India द्वारा जारी भत्ते आदि दिए जाएंगे।
Repco Bank Recruitment 2018 इस प्रकार है
Name Of The Posts — Managing Director
Organisation — Repco Bank Ltd
Educational Qualification — Graduate degree in economics, commerce, engineering, chartered accountancy or MBA
Experience— 2 years of service as Executive Director Skills Required Knowledge in all types of banking activities including Merchant Banking, Hire Purchase, Leasing, Bill Discounting, Bridge Finance, Micro-financing and Information Technology
Job Location — Chennai
Salary Scale — INR 2,05,400 से INR 2,24,400
Industry Banking Application Start Date — September 25, 2018
Application End Date — October 25, 2018
अधिकतम आयु सीमा — 62 years
ऐसे करें आवेदन —
Repco Bank Recruitment 2018 में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें —
— सबसे पहले Repco Bank की official website पर Log on करें।
— इसके बाद Scroll down करते हुए bottom QUICK LINKS में Careers के आॅप्शन पर click करें।
— इसके बाद इस भर्ती के लिए जारी notifications list open होगी।
— इसके बाद Recruitment for the post of Managing Director of Repco Bank
link पर Click करें।
— इसके बाद detailed advertisement open होगी जिसें ध्यान से पढ़ें।
— इसके बाद Scroll down करके application form पर क्लिक करें।
— इसके बाद application form का printout लेवें।
— इसके बाद applications फॉर्म को भरें और लिफाफे पर "Application for the post of Managing Director" लिखकर Chairman, Repco Bank, No.33 North Usman Road, T. Nagar, Chennai - 600 017 पते पर भेजें।
इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें:
https://www.repcobank.com/uploads/career/Application%20for%20the%20post%20of%20Managing%20Director%20of%20Repco%20Bank.pdf
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.