CSMCRI में अप्रेंटिस के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

CSIR recruitment 2018, सीएसआईआर - सेंट्रल साल्ट और मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टिट्यूट ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 24 सितम्बर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

CSIR- CSMCRI में रिक्त पदाें का विवरणः

अप्रेंटिस

ट्रेड के अनुसार पदः
फिटर
इलेक्ट्रीशियन
कारपेंटर
प्लम्बर
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग मैकेनिक
इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
कंम्प्यूटर आॅपरेटर एंड प्राेग्रामिंग असिस्टेंट
टर्नर
वेल्डर
मेकेनिकल इंजीनियरिंग
सिविल इंजीनियरिंग
एकाउंटिंग व आॅडिटिंग

CSIR- CSMCRI में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

-संबंधी ट्रेड में ITI डिप्लाेमा।

आयु सीमा: 28 वर्ष

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन Central Salt & Marine Chemicals Research Institute, G B Marg, Bhavnagar-364002 के पते पर 24 सितम्बर 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 सितम्बर 2018

CSIR recruitment notification 2018:

CSMCRI Apprentice recruitment 2018, सीएसआईआर - सेंट्रल साल्ट और मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टिट्यूट में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

CSMCRI recruitment 2018 :

केन्द्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (Central Salt and Marine Chemicals Research Institute) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक प्रयोगशाला है। यह भावनगर में स्थित है। इसकी स्थापना 1956 में की गयी थी।

संस्थान का उद्देश्य है - दीर्घद्दष्टा प्रायोंजकों एवम्‌ सहयोगीओं की साझेदारी में, भारत की तटीय बंजर जमीन, समुद्री जल, समुद्री शैवाल, सौर शक्ति तथा सिलिकेटस के प्रभावी उपयोग के लिये अन्वेषण करना तथा ज्ञान अर्जित करना। संस्थान इस क्षेत्र के तथा अन्य क्षेत्रो के उद्योगों एवम्‌ संस्थानों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जैव विज्ञान, रसायण रुपांतरण, प्रक्रिया अभियांत्रिकी, पर्यावरण नियंत्रण, पृथक्करण विज्ञान तथा विश्लेषण में भी अपना सामर्थ्य सिद्ध करेगा।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.