NIT में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), आंध्र प्रदेश ने हाल ही नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर व भरकर डिमांड ड्राफ्ट सहित भेज सकता है। अलग-अलग पदों के अनुसार आवेदक की उम्र अलग-अलग तय है।

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर, 201८

योग्यता : 12वीं पास होने के अलावा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पद के अनुसार संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया : स्किल/प्रोफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

यहां नोटिफिकेशन देखें:
http://www.nitandhra.ac.in/main/Recruitment/new/No%20of%20positions%20and%20rules%20and%20regulations.pdf
http://www.nitandhra.ac.in/main/Recruitment/new/General%20instructions.pdf

आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें:
http://www.nitandhra.ac.in/main/Recruitment/new/Apllication%20form%20for%20non- 20teaching%20posts.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें:
http://www.nitandhra.ac.in/main/

NIT के अलावा निम्न संस्थानों में भी आप जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विसेज बोर्ड, मुंबई
पद : लीगल कंसल्टेंट्स (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2018

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी)
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, विभिन्न विषयों में लेक्चरर (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 अक्टूबर, 2018

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : असैनिक न्यायाधीश (349 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 अक्टूबर, 2018

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
पद : असिस्टेंट प्रोफेसर्स, डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 अक्टूबर, 2018

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट, बिलासपुर
पद : स्टेनोग्राफर (61 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2018

इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : केयरटेकर्स (41 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर, 2018

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.