ईस्टर्न रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, 14 नवंबर तक करें आवेदन
Indian Railways recruitment 2018 : ईस्टर्न रेलवे ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 2 हजार 907 ACT Apprentices पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 14 नवंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीख
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 नवंबर, 2018
ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस वेकेंसी डिटेल
-कुल पद : 2 हजार 907
डिवीजन/कार्यशाला के अनुसार वेकेंसी
-हावड़ा : 659
-सियालदाह : 526
-मालडा : 204
-आसनसोल : 412
-कांचरापारा : 206
-लीलुआह : 204
-जमालपुर : 696
ईस्टर्न रेलवे की ओर से निकाली गई वेकेंसी उन स्टुडेंट्स के लिए अच्छी खबर है जो रेलवे में आईटीआई की नौकरियां निकाले जाने का इंतजार कर थे।
पात्रता मापदंड
अगर आप दसवीं पास हैं और आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट है तो आपके पास बेहतरीन मौका है रेलवे का हिस्सा बनने का। उम्मीदवार आईटीआई या समकक्ष होना चाहिए या फिर एनसीवीटी/एससीवीटी की ओर से प्रदान किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों से शुल्क के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस तरह करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.in:8080/rrcer1/Registration.jsp पर जाकर 14 नवंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.