आंध्र प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को आधिकारिक रूप से 'मुख्यमंत्री युवा नेसथाम' योजना को लागू कर दिया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पात्र बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में देंगे। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कल (मंगलवार) पात्र लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता सर्टिफिकेट बांटेंगे।
'मुख्यमंत्री युवा नेसथाम' योजना का उद्देश्य
-'मुख्यमंत्री युवा नेसथाम' योजना का उद्देश्य शिक्षित, लेकिन बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है जबतक उन्हें उचित नौकरी न मिल जाए।
-इसका उद्देश्य न केवल मासिक भत्ता का वितरण देना है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास और शिक्षुता के अवसरों पर भी ध्यान देना है।
- तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 2014 के चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों में इस योजना को शामिल किया था।
-राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से करीब 12 लाख युवाओं को फायदा होगा।
-योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल पर दो लाख से अधिक युवा रजिस्टर करवा चुके हैं।
-रिपोर्टों के अनुसार, 'मुख्यमंत्री युवा नेसथाम' योजना के तहत सालाना 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इस तरह प्रदेश के युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता सर्टिफिकेट
-स्थानीय मंत्री और विधायक मंगलवार को प्रदेश की 175 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजितक एक कार्यक्रम में एक साथ लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता बांटेंगे।
-प्रदेश के 13 जिलों से आए 400 लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-किया मोटर्स, फॉक्सकॉन और अमारा राजा जैसी निजी कंपनियों के उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
-भत्ता हर महीने के पहले हफ्ते में लाभार्थियों के खाते में जमा करवा दिया जाएगा।
पुरूषाें व महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के 3638 पदाें पर सीधी भर्ती, कैसे हाेगा आवेदन, यहां देखें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्राेन्नति बोर्ड ( UPPBRB ) ने उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरूषाें व महिलाअाें के लिए जेल वार्डर के 3638 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन की समय सारिणी जल्द ही बाेर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध करार्इ जाएगी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.