कॅरियर में लाएं बड़ा बदलाव, मिलेगा फायदा

जैसे-जैसे बेहतर अवसर पैदा हो रहे हैं, वैसे-वैसे कई लोग अपने मौजूदा कॅरियर में बदलाव कर रहे हैं। पता करते हैं कि किस तरह से कॅरियर में बदलाव करें।

सही तरह से करें चुनाव
अगर आप अपने कॅरियर में बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले नई प्रोफाइल और इंडस्ट्री के चुनाव में सावधानी बरतें। अगर आप रिसर्च करेंगे तो पता लगेगा कि कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं, जहां पर खास दक्षता की जरूरत पड़ती है। पता करें कि आपकी रुचि किसमें है और किस इंडस्ट्री में आप आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।

सवालों के लिए रहें तैयार
जब आप कॅरियर में बदलाव करते हैं तो लोग आपसे कई तरह के सवाल करते हैं। ऐसे में आपके पास साफ और ईमानदार कारण होने चाहिए। पैसा महत्वपूर्ण मुद्दा है, पर आपको इसके अलावा भी अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।

असलियत को समझें
अगर आप कॅरियर बदल रहे हैं तो अपनी आर्थिक स्थिति और अन्य व्यावहारिक चीजों का समय रहते सही तरह से विश्लेषण करें। आपको नए कॅरियर के हर पहलू पर विचार करना चाहिए। हो सकता है कि आप जिस कॅरियर के बारे में अपनी प्लानिंग कर रहे हैं, उसकी सच्चाई कुछ और हो। इसलिए आपको उस कॅरियर में पहले से मौजूद लोगों से विचार-विमर्श जरूर करना चाहिए।

जरूरी स्किल्स सीखें
हो सकता है कि नए रोल के लिए आपको जरूरी स्किल्स विकसित करनी पड़ें या कोई नया सर्टिफिकेट लेना पड़े। इसके लिए आपको किसी सीनियर से मेंटङ्क्षरग की जरूरत पड़ सकती है। आपको नई इंडस्ट्री में लोगों के साथ नेटवर्किंग भी स्थापित करनी चाहिए, ताकि आपको चीजें समझने में मदद मिल सके। अगर आप शुरू में ही काम की बारीकियों को सीख जाएंगे तो बाद में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

जल्दबाजी से बचें
कॅरियर बदलने के इच्छुक लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि कब पुराना कॅरियर छोड़ा जाए और नया शुरू किया जाए। यह आप पर निर्भर है कि आप क्या करना चाहते हैं। अगर एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छा या बुरा समय नहीं होता। अगर आप दूसरे संस्थान या दूसरी इंडस्ट्री में जाने की प्लाङ्क्षनग कर रहे हैं तो सही समय पर फैसला लें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.