रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, 22 नवंबर तक करें आवेदन

हर महीने हजारों उम्मीदवार नौकरी बदलने या नई शुरुआत करने के मौके तलाशते हैं। देश में सरकारी नौकरी के प्रति लोगों की दीवानगी इसी बात से देखी जा सकती है जब रेलवे ने इस साल एक लाख पदों के लिए आवेदन मंगवाए थे, तो देश के सबसे बड़े नियोक्ता को करीब 2.5 करोड़ लोगों के आवेदन प्राप्त हुए थे। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है। रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन ने अप्रेटिंस पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

official website : ser.indianrailways.gov.in

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने कुल 1785 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शुरू हुई थी, लेकिन उम्मीदवार 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास प्रामाणिक ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए। साथ ही उन्हें नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताख के स्कैन इमेज अपलोड भी करने होंगे।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.