पुलिस में निकली 3137 पदों पर भर्ती, 24 नवंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों में 3137 पदों पर भर्ती के लिए Andhra Pradesh State Level Police Recruitment Board के जरिए उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए slprb.ap.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इन रिक्त पदों का विभागवार विवरण इस प्रकार हैं-
पद का नाम - भर्ती
S.I. (Civil) - 150
RSr (AR) - 75
RSI APSP - 75
Station Fire officer - 20
Dy. Jailor (Men.) - 10
Dy. Jailor (Women) - 4
Asst.Public Prosecutors - 50
PC (Civil) - 1600
RC (AR) - 300
PC (APSP) - 300
Warder (Male) - 100
Warder (Women) - 23
Firemen - 400
Driver operators - 30
Total - 3137

ये हैं AP Police recruitment 2018 आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा फीस
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि निम्न प्रकार हैं-
(a) S.I., R.S.L, Station Fire Offlcer, Dy.Jailor के लिए आवेदन 5 नवंबर 2018 को दोपहर 3 बजे से भरे जाने आरंभ होंगे तथा 24/11/2018 को शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे। OCs/ BCs वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए तथा SCs/ STs वर्ग के उम्मीदवारों से 300 रुपए होगी।
(b) P.C., Warder एवं Firemen के लिए आवेदन 12/11/2018 की सुबह 10 बजे से लेकर 7/12/2018 को शाम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं। OCs/ BCs वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 300 रुपए तथा SCs/ STs वर्ग के उम्मीदवारों से 150 रुपए होगी।

ऐसे करें Police Recruitment 2018 के लिए अप्लाई
इन आवेदनों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले slprb.ap.gov.in ओपन करें। यहां पर "Submit Application" पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भर कर सब्मिट कर दें। आवेदन के लिए फीस ऑनलाइन अथवा डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करवाई जा सकती है।

ऐसा होगा पेपर
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो Preliminary Written Exam होंगे जिनकी डिटेल्स निम्न प्रकार हैं-
(a) S.I., R.S.L, Station Fire Officer, Dy. Jailor के पदों हेतु लिखित परीक्षा 16/12/2018 को दो शिफ्ट (सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा 2.30 बजे से 5.30 बजे तक) में होगी।
(b) P.C., Warden तथा Firemen के लिए लिखित परीक्षा 6/1/2019 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

अधिक जानकारी के लिए आंध्र प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.