नाबार्ड मेन्स एडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NABARD Mains Admit Card 2019 : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development) (NABARD) ने ग्रेड ए (Grade A) और ग्रेड बी (Grade B) ऑफिसर मेन्स एग्जाम 2019 (Grade A and Grade B Officer Mains Exam 2019) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर नाबार्ड एडमिट कार्ड 2019 (NABARD admit card 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तारीखें
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स एग्जाम 2019 (NABARD Grade A Mains Exam 2019) का आयोजन 27 जुलाई को होगा, जबकि नाबार्ड ग्रेड बी मेन्स एग्जाम 2019 (NABARD Grade B Mains Exam 2019) का आयोजन 28 जुलाई, 2019 को होगा।
NABARD Mains Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर कॅरियर सेक्शन में जाएं
-NABARD Mains Exam 2019 Admit Card for Grade A and Grade B Posts लिंक पर क्लिक करें
-नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
NABARD Mains Admit Card : पेपर पैटर्न
-उम्मीदवारों को दोनों शिफ्टों में शामिल होना होगा
-सुबह और दोपहर पारियों को मिलाकर NABARD Grade B Main Exam 2019 कुल 270 मिनट की होगी
NABARD Mains Admit Card 2019 : जरूरी नोट
-उम्मीदवारों को NABARD Grade B Mains Exam 2019 के लिए अलग से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे
-दोनों एडमिट कार्ड में परीक्षा की पूरी जानकारी होगी।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.