ONGC सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

Govt Jobs: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने हाल ही अपे्रंटिस के कुल 214 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अपे्रंटिस को मुंबई शहर में अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, सेक्रिटेरियल असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, लैबोरेट्री असिस्टेंट (केमिकल प्लांट), कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि ट्रेड में नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 05 अगस्त, 2019 के अनुसार की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अगस्त, 2019

चयन : एकेडेमिक स्तर पर प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ ही बीए या बीबीए डिग्री प्राप्त हो। पीसीएम या पीसीबी के साथ बीएससी किया हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आइटीआइ किया होना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/en/home/

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

सीएसआइआर- केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, झारखंड
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-I, II (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 जुलाई और 01 अगस्त, 2019

एनएचडीसी लिमिटेड, मध्यप्रदेश
पद : ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा/टेक्नीकल अपे्रंटिस और टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आइटीआइ अप्रेंटिस (21 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2019

मैंग्लोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, मैंग्लोर
पद : चीफ मैनेजर (एचआर, मार्केटिंग ऑपरेशंस), सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और एग्जीक्यूटिव (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2019

सीएसआइआर- फोर्थ पैराडिम इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।,।।। (08 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 06 अगस्त, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा, वडोदरा
पद : मैनेजर आइटी, सीनियर मैनेजर आइटी (35 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 02 अगस्त, 2019

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिस्ट-बी, असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 01 अगस्त, 2019

भारत पेट्रोल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोचीन
पद : केमिस्ट ट्रेनी, जनरल वर्कमैन-बी (पेट्रोकेमिकल) (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 अगस्त, 2019

नेशनल कंज्यूमर डिसप्यूट्स रिड्रेसल कमीशन, नई दिल्ली
पद : यूडीसी, एलडीसी व एमटीएस (ग्रुप-सी) (37 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2019

रिट्स लिमिटेड
पद : असिस्टेंट मैनेजर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 अगस्त, 2019

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.