Jobs 2019: आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए 88585 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

8th Pass Govt Jobs 2019: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ख़ुशी की खबर है। दसवीं से लेकर स्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर कुल 88585 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इच्‍छुक युवा ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट scclcil.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 18 से 33 वर्ष आयु सीमा वाले युवा इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।SECL Recruitment 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2019 है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी पद के अनुरूप पात्रता को ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें।

SECL Recruitment 2019 सभी पदों के लिए आवेदन शुल्‍क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन के ल‍िए एससी/एसटी/पूर्व सैन्यकर्मी/महिला/अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 180 रुपये देने होंगे। जबकि अनारक्षित वर्गों के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे। 250 रुपये ऑनलाइन परीक्षा के बाद लौट दिए जाएंगे। शुल्क परीक्षा के उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ही लौटाया जाएगा।

SECL Recruitment 2019 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

SECL Recruitment 2019 में बंपर भर्ती की बात करें तो कुल 88585 पदों में MTS सर्वेयर 20390, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के 1600, स्टेनोग्राफर हिंदी के 1600, अकाउंट कलर्क के 322, अकाउंटेंट के 140, जूनियर कलर्क के 382, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रो असिस्टेंट के 5224, सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 560 और इलेक्ट्रिशियन के 5970 पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए योग्यता और पात्रता के अलग -अलग मानक हैं। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी उक्त पद के लिए आवेदन कर सकता है।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.