SSC MTS 2019 Answer Key: परिणाम अगले महीने होंगे जारी! टियर- II परीक्षा 17 नवंबर को...
SSC MTS 2019 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम अगले महीने तक जारी किए जाएंगे। 38 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था और 19.8 लाख मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय लिखित परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा। पहले चरण की परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। टियर- II परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के लगभग 11, 000 पदों के भर्ती निकाली गई थी। एसएससी भर्ती के लिए कुल 38 लाख और 58 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। SSC MTS Exam 2019 देशभर में 2 से 22 अगस्त (13 दिन) तक 146 शहरों में 337 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 49.73% उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
SSC MTS 2019 Answer Key
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही एसएससी एमटीएस आंसर की 2019 जारी करेगा। परीक्षा आयोजित होने के साथ ही परीक्षार्थियों द्वारा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर उत्तर कुंजी से मिलान किया जा रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी होने के बाद गलत उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा और साथ ही प्रमाण भी अटैच करना होगा। SSC MTS 2019 Result जारी करने से पहले, आयोग द्वारा SSC MTS Final Answer Key 2019 जारी की जाएगी। एसएससी एमटीएस आंसर की 2019 सितम्बर महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में जारी की जा सकती है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.