AP Post Recruitment 2020: हरियाणा और राजस्थान GDS भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

AP Post Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने हरियाणा और राजस्थान पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के क्रमश: 608 और 3262 (कुल 3870) पदों पर भर्ती के लिए अपडेट जारी किया है। इन पदों के लिए पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। हरियाणा और राजस्थान जीडीएस पदों के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो को आज, 6 अगस्त से फिर से ओपेन कर दिया गया है। हरियाणा और राजस्थान दोनो ही पोस्टल सर्किल के लिए ऑनलाइन आवेदन की नई आखिरी तारीख अब 12 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। इससे पहले हरियाणा पोस्टल सर्किल के लिए आवेदन 7 जुलाई को और हरियाणा पोस्टल सर्किल के लिए आवेदन 21 जुलाई को समाप्त हो गये थे। ग्रामीण डाक सेवक के इन 3870 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता
वह उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (सेकेंड्री) कक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा को 10वीं के स्तर तक पढ़ा हुआ होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानें प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर विजिट करने के बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर दिये गये रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा। यह आवेदन पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ही खुले हैं। इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके उम्मीदवार अपने सम्बन्धित सर्किल (हरियाणा एवं राजस्थान) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.