UPSC Civil Services main interview: सिविल सेवा (मेंस) इंटरव्यू की तरीखों का किया ऐलान, 26 अप्रैल से होंगे साक्षात्कार

UPSC Civil Services main interview: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने बुधवार को सिविल सेवा (मेंस) साक्षात्कार परीक्षा 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने 26 अप्रैल से 18 जून, 2021 तक यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य साक्षात्कार का आयोजन किया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है, वे अब साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। इसके साथ इंटरव्यू शेड्यूल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है।
Read More: MPPEB Nursing Result 2021: प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
बदलाव के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा
इसके अलावा आयोग ने 23 मार्च 2021 को यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित करे थे। उम्मीदवारों के लिए अब आयोग द्वारा दी गई साक्षात्कार की तरीखें और समय में कोई बदलाव के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPSC साक्षात्कार शेड्यूल
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार का शेड्यूल को जानने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। यहां पर होमपेज पर UPSC IAS साक्षात्कार शेड्यूल 2020-21 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है
इसके साथ ही UPSC IAS साक्षात्कार 2021 का पीडीएफ स्क्रीन सामने आएगा। इसे डाउनलोड करें के साथ ही प्रिंट आउट भी निकाल लें। गौरतलब है कि हर वर्ष यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) व अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और बी) की सिविल सेवा परीक्षा होती है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार शामिल हैं।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.