APEPDCL Energy Assistant 2021 Admit : जानिए एडमिट कार्ड की तारीख और परीक्षा पैटर्न

APEPDCL Energy Assistant 2021 Admit card: ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, आंध्र प्रदेश ने एनर्जी असिस्टेंट के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। रिक्तियों की कुल संख्या 398 है। जो उम्मीदवारों इस भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट देखें।

APSPDCL ऊर्जा सहायक परीक्षा तिथि 2021:—
APEPDCL एनर्जी असिस्टेंट की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक निर्धारित है। APEPDCL परीक्षा 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी की गई अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।


APSPDCL एडमिट कार्ड 2021 तिथि:—
ऊर्जा सहायक पद के लिए प्रवेश पत्र 02.10.2021 से 09.10.2021 तक उनकी आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे APEPDCL एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ तैयारी करें।

APSPDCL परीक्षा 2021 विवरण:—
लिखित परीक्षा आईटीआई पाठ्यक्रम के आधार पर 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट होगी।

यह भी पढ़ें:— REET 2021 New Admit Card: रीट परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कट-ऑफ अंक:—
नियमानुसार लिखित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक
— ओसी : 40 प्रतिशत
— ईसा पूर्व : 35 प्रतिशत
— एससी / एसटी : 30 प्रतिशत

ऐसे डाउनलोड करें APEPDCL एनर्जी असिस्टेंट 2021 एडमिट कार्ड:—
— उम्मीदवार एपीईपीडीसीएल वेबसाइट की आधिकारिक साइट पर जाएं।
— इसके बाद होम पेज पर आवश्यक अधिसूचना का चयन करें।
— लॉगिन करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
— इसको डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए प्रिंट करें।

यह भी पढ़ें:— UPSC NDA/NA Exam 2021: महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.